
Neetu Pandey, नई दिल्ली: मुंबई में इंसानियत को तार-तार कर देने वाली वारदात सामने आई है. महिला की हत्या से हड़कंप मच गया है. श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड से भी भयानक तरह से हत्या की गई. शख्स ने पहले पेड़ काटने वाले कटर मशीन से शव के कई हिस्सों में टुकड़े किए और इसके बाद उन बॉडी पार्ट्स को कुकर में उबाला ताकि उनकी बदबू बाहर न जाए.
मुंबई के मीरा रोड इलाके में एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर 56 साल के शख्स ने अपनी 36 साल की लिव-इन-पार्टनर की बड़ी ही बेरहमी तरह से हत्या कर दी. इतना ही नहीं उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए. जानकारी के अनुसार आरोपी शव के टुकड़ों को कुकर में डालकर उबालता था और फिर मिक्सर में पीसता था.
बताते चले कि ये घटना मीरा भयंदर ईओवर के पास गीता नगर फेस-7 में हुई है. जहां पर 56 साल के मनोज साने और उसकी रूम पार्टनर 32 साल की सरस्वती वैद्य 3 साल से यहां लिव इन रिलेशनशिप एक साथ रहते थे. बुधवार यानी 7 जून को इस बिल्डिंग में रहने वाले पड़ोसियों को घर से बदबू आने लगी तभी उन्होने इसकी सूचना नयानगर पुलिस थाने को दी.
बता दें कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने इतनी घिनौनी हरकत कर शव को ठिकाने लगाने के लिए हैरान कर देने वाली हरकत की है, दरअसल, आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए कटर मशीन से उसके टुकड़े-टुकड़े करने शुरु कर दिए थे. फिर टुकड़ों को कुकर में उबालता और फिर मिक्सर में डालकर, पीसकर फेंक देता था. टुकड़ों को पीसकर कभी-कभी टॉयलेट में फ्लश भी कर देता था. सोसायटी के पिछले गटर में भी कुछ हिस्सा आरोपी ने फेंका था. वह शरीर के अंगों को फेंकने के लिए अपनी बाइक का इस्तेमाल करता था.
पुलिस ने घर से हत्या में प्रयुक्त घरेलू सामान सहित शव को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की आधिकारिक जानकारी देने से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि जब तक आरोपी से पूछताछ नहीं हो जाती और पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती है, तब तक कोई आधिकारिक तौर पर बयान नहीं दिया जाएगा.