
Neetu Pandey, नई दिल्ली: मणिपुर (Manipur) की राजधानी इंफाल के उरीपोक इलाके में रविवार को एक बार फिर से हिंसा भड़क गई. कई वाहनों में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की और फिर उनमें आग भी लगा दी. हिंसा से ग्रस्त मणिपुर (Manipur) में शांति बहाली के तमाम तरह की कोशिशें की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी कई जगहों पर हिंसा की खबरें आ रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को भड़की हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई है. मणिपुर (Manipur) पिछले 1 महीने से सुलग रहा है. इस दौरान कर्नाटक विधानसभा के नतीजे भी आए, मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया का चयन भी कर लिया गया और नई दिल्ली में नई संसद का उद्घाटन भी हो गया. लेकिन मणिपुर की हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है.
ये भी पढ़ें- Karan Johar Birthday: ट्विंकल पर दिल हार बैठे थे करण, शाहरुख के साथ भी जुड़ा नाम
मणिपुर (Manipur) से कई तरह की डरावनी तस्वीरें आ रही है. जिसमें कई घर धूं-धूं कर जल रहे है तो सोशल मीडिया पर डरावना मंजर दिखाई दे रहा है। सीएम एन. बीरेन सिंह का कहना है कि राज्य में शांति कायम करने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है और अब तक 40 हथियारबंद उग्रवादियों को ढेर किया जा चुका है.
आपको बता दें कि राज्य के कई इलाके में गोलीबारी और मुठभड़े की घटनाएं सामने आई है.रविवार को भी दो लोगों की जान चली गई. मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि उग्रवादियों के पास AK-47 और M-16 और स्नाइपर राइफल हैं.पुलिस ताबड़तोड़ ऐक्शन ले रही है। कुछ जगहों पर कर्फ्यू अब भी जारी है। सेना के जवान भी फील्ड में हैं और इसी बीच अब गृह मंत्री अमित शाह भी मणिपुर पहुंच रहे हैं।