
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 3 देशों का दौरा करके स्वदेश लौट आए हैं. पीएम मोदी आज देहरादून से दिल्ली के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वहीं इसके बाद पीएम मोदी खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल के तीसरे आयोजन का उद्घाटन भी करेंगे. ये खेल 25 मई से 3 जून तक आयोजित किये जाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये वंदे भारत एक्स्प्रेस के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हो गए हैं. कार्यक्रम के शुरु में केंद्रीय रेल मंत्री ने लोगों को संबोधित किया और उनके बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संबोधित करते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सौंपने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें- Nitesh Pandey Death: दुनिया को अलविदा कह गए 'अनुपमा' फेम नितेश पांडे, 51 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
आज गुरुवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर वर्चुअल माध्यम से वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे. वहीं आज वंदे भारत एक्सप्रेस का पहले दिन मुफ्त सफर रहेगा, हालांकि विधिवत संचालन के बाद टिकट लेना होगा. उत्तराखंड और देश की राजधानी को जोड़ने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन है, जबकि उत्तर रेलवे की ओर से संचालित होने वाली यह चौथी वंदे भारत ट्रेन होगी.
वहीं दून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे, जबकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहारनपुर जंक्शन पर उपस्थित होकर कार्यक्रम में जुड़ेंगे. अब तक देश में कुल 16 वंदे भारत चल चुकी है. देश की 17वीं वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअली करेंगे। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी गुवाहाटी से जलपाईगुड़ी के लिए भी आज वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी हरी झंडी दिखा सकते हैं.
इसके बाद 29 मई से वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन किया जाएगा। दिल्ली - देहरादून के बीच संचालित होने जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयर कार का किराया 900 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1695 रुपये होगा। दिल्ली-देहरादून वंदे भारत ट्रेन बुधवार को छोड़कर सभी 6 दिन चलाई जाएगी. जो देहरादून से सुबह 7 बजे चलेगी और 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इसके बाद शाम को 5.50 बजे आनंद विहार से चलकर रात 10.35 बजे देहरादून पहुंचेगी. 314 किलोमीटर का ये सफर वंदे भारत ट्रेन 4 घंटे 45 मिनट में तय करेगी. दोनों शहर की दूरी तय करने में अभी 6 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है.