
नई दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री से पिछले 2 दिनों से एक के बाद एक हैरान कर देने वाली खबरें आ रही है. सुबह-सुबह मिली जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस वैभवी उपध्याय के मौत की खबर मिली.वहीं कुछ घंटों बाद खबर मिली कि दिग्गज एक्टर नितेश पांडे ने भी दुनिया को अलविदा कह गए. बीते सोमवार 22 मई को Splitsvilla फेम आदित्य सिंह की मौत की खबर मिली थी.
बताया जा रहा है कि नितेश पांडे का निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ है. नितेश मशहूर टीवी शो 'अनपमा' में धीरज कपूर का किरदार अदा कर रहे नितेश को मंगल और बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे कार्डियक अरेस्ट आया. जिसके चलते महज 51 वर्ष की उम्र उनका देहांत हो गया. उनके मौत की खबर तस्दीक लेखक सिद्धार्थ नागर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी. उनकी मौत की खबर से टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है.
एक्टर नितेश काफी दिलों पर राज करते थे. लोग उनकी एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद करते है. लेखक सिद्धार्थ नागर ने बताया कि नितेश शूटिंग के लिए इगतपुरी गए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर को रात 1:30 बजे कार्डियक अरेस्ट आया था. जिसके चलते उनका निधन हुआ. उनके जाने से हर तरफ शोक का माहौल है.
इन दिनों एक्टर टीवी के फेमस शो अनुपमा में दिखाई दे रहे थे। इस शो में एक्टर धीरज कपूर का रोल निभा रहे थे। इस शो में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभा रहे थे. नितेश पांडे महाराष्ट्र के नासिक के इगतपुर में एक होटल में मृत पाए गए. पुलिस होटल में जांच-पड़ताल कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस होटल स्टाफ और उनके करीबियों से पूछताछ में जुटी है.
नितेश पांडे ने कई सुपरहिट शोज में काम किया था,स जिसमे 'तेजस', 'साया', 'मंजिलें अपनी अपनी', 'कुछ तो लोग कहेंगे', 'एक रिश्ता साझेदारी का', 'महाराजा की जय हो', 'हीरो-गायब मोड ऑन' शामिल रहे। इसके अलावा एक्टर ने कई फिल्मों में भी काम किया था, जिसमे 'बधाई दो', 'मदारी', 'दबंग 2' जैसी फिल्म्स शामिल थी।