
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: दो हजार रुपये के नोट पर बैन लगाने की घोषणा होने के बाद से ही कई लोगों के ऊपर मुसीबतें आ पड़ी है.आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट वापस लेने की घोषणा की है. इसे बदलने या जमा करने की प्रक्रिया 23 मई यानी मंगलवार से शुरू हो जाएगी.
इसी दौरान आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने आज कहा कि 2000 रुपये के नोट को बदलने के लिए ज्यादा टेंशन या पैनिक करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों के पास नोट बदलने के लिए 4 महीने का समय है.
आरबीआई गर्वनर ने कहा कि जिस किसी के पास 2,000 रुपये का नोट है, वह उसे अपने बैंक खाते में जमा कर सकता है या किसी अन्य मूल्य की मुद्रा से बदल भी सकता है. बैंकों को 2,000 का नोट बदलने के लिए जरूरी व्यवस्था करने की सलाह दी गई है. हमें ये उम्मीद है कि 30 सितंबर की समयसीमा तक 2,000 के ज्यादातर नोट वापस हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली में हीटवेव का अलर्ट, यूपी-बिहार समेत कई इलाकों में चिलचिलाती धूप और तपिश से लोगों का हाल-बेहाल
आपको बता दें कि 2000 की नोटों की विदाई का ऐलान के बाद से ही गुलाबी नोट को देखकर अब दुकानदार भी कस्टमर्स के ऊपर गुस्सा दिखाकर लाल-पीले हो रहे है.
आरबीआई के ऐलान के बाद छोटे दुकानदार से बड़े विक्रेता 2000 के नोट लेने से बच रहे है. वर्ष 2016 में हुई नोटबंदी जिसमें 500 और 1000 के नोटों की अचानक ऐलान के बाद नए नोटों की सीमित उपलब्धता के चलते जनता को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं दूसरी तरफ वाराणसी में लोग 2000 की नोटों से सोना की खरीदारी करने की होड़ लगा दी है.