Kiran Rijiju के साथ उनके डिप्टी एसपी बघेल के हाथों से भी छिनी कानून मंत्रालय की कमान, जानें अब किसे मिलेगी जिम्मेदारी?

मोदी कैबिनेट में किरन रिजजू को कानून मंत्री पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह पर अब अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्री बनाया गया है.

18 May 2023

और पढ़े

  1. इंडिगो संकट के बीच रेलवे की बड़ी पहल, कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेनें भी की गई शुरू
  2. भारत-रूस डिप्लोमेसी की शाम खत्म: राष्ट्रपति भवन से डिनर के बाद पुतिन मॉस्को के लिए रवाना
  3. सर्दियों में दिल्ली का प्रदूषण चरम पर, नवंबर-दिसंबर में क्यों जहरीली हो जाती है राजधानी की हवा?
  4. 1000 फ्लाइटें ठप, अफरा-तफरी के बीच CEO बोले-15 दिसंबर तक ही सामान्य होगी उड़ान
  5. राहुल-खड़गे नहीं, थरूर को मिला पुतिन के साथ डिनर का न्योता; अक्सर PM MODI की करते हैं तारीफ
  6. भारत देगा रूसी पर्यटकों को मुफ्त ई-वीजा, पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी ने की घोषणा
  7. आधी रात से नॉर्मल होंगी IndiGo की फ्लाइट : एविएशन मिनिस्ट्री ने किया बड़ा ऐलान
  8. ध्रुव तारे सी अटूट भारत-रूस दोस्ती: आतंकवाद के खिलाफ साथ हम साथ-साथ
  9. 5 से 15 दिसंबर तक सभी रद्द उड़ानों पर फुल रिफंड... फ्लाइट संकट के बीच इंडिगो ने जारी किया बड़ा अपडेट
  10. इंडिगो की उड़ानों में सुधार होने की संभावना! DGCA ने वापस लिया रोस्टर पर अपना आदेश
  11. हवाई किराए में उछाल: इंडिगो रद्दीकरण के बाद कई रूट पर दोगुना–तिगुना दाम, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी
  12. दिल्ली से इंडिगो की 235 उड़ानें रद्द: स्टाफ संकट से बिगड़े हालात, एयरलाइंस ने यात्रियों से मांगी माफ़ी
  13. इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने से फंसे दूल्हा-दुल्हन, ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस से किया अपना ही रिसेप्शन अटेंड
  14. भारत दौरे पर पुतिन: पीएम मोदी ने गीता भेंट कर किया पुतिन का स्वागत, दोस्त कहकर किया संबोधित
  15. Putin India Visit: हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की द्विपक्षीय वार्ता जारी, पीएम मोदी बोले हमारा पक्ष शांति का है

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी की टीम में बड़ा फेरबदल किया गया है. मोदी कैबिनेट में किरन रिजजू को कानून मंत्री पद से हटा दिया गया है. रिजिजू को भू विज्ञान मंत्रालय दिया गया. वहीं, रिजिजू की जगह अर्जुन राम मेघवाल को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है. राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने ये फैसला लिया है.

किरेन रिजिजू से कानून मंत्रालय लेने के बाद अब उनके डिप्टी भी कानून मंत्रालय से हटा दिए गए हैं. राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सलाह पर राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल का विभाग भी बदल दिया है. अब वे कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के स्थान पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री होंगे.

ये भी पढ़ें- माफिया Mukhtar Ansari को MP-MLA कोर्ट ने दी बड़ी राहत, 2009 में दर्ज इस मामले पर अदालत ने किया दोषमुक्त

किरन रिजिजू को कानून मंत्री पद से हटाया गया

किरन रिजिजू बतौर केंद्रीय कानून मंत्री लगातार चर्चा में रहे और उन्होंने पिछले दिनों न्यायपालिका और सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम व्यवस्था पर सवाल उठा दिए है. किरेन रिजिजू से पहले जुलाई 2021 में रविशंकर प्रसाद से भी इसी तरह कानून मंत्रालय छिना गया था.

किरन रिजिजू और कार्यपालिका में टकराव के मुद्दे

बता दें कि कानून मंत्री के तौर पर रिजिजू के कार्यकाल में जजों की नियुक्ति के मुद्दे पर उनके और कार्यपालिका में टकराव की खबरें अक्सर चर्चा में रही है. रिजिजू शीर्ष न्यायपालिका में जजों की नियुक्ति वाले कलीजियम सिस्टम पर सार्वजनिक तौर पर तीखे वार करते रहे हैं. वह इसे 'अपारदर्शी' सिस्टम बताते हुए आलोचना करते रहे हैं.

रिजिजू ने किया ट्वीट

किरन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि माननीय पीएम मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री के रूप में सेवा करना सौभाग्य रहा. मैं सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और सभी लॉ अधिकारियों को हमारे नागरिकों के लिए कानूनी सेवाएं प्रदान करने में भारी समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं पीएम मोदी के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए तत्पर हूं. एक बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में मैंने जिस उत्साह और जोश के साथ काम किया था, वैसे ही अब भू विज्ञान मंत्रालय में भी जिम्मा लूंगा.

2009 के लोकसभा चुनाव को हार गए थे रिजिजू

आपको रिजिजू के बारे में बताए तो वो अरुणाचल पश्र्चिम लोकसभा सीट से सांसद बीजेपी सांसद हैं. किरन रिजिजू का जन्म 19 नवंबर, 1971 को अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट कामेंग जिले में हुआ था. उनके पास दिल्ली यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री है. उन्होंने 2004 में पहली बार लोकसभा चुनाव (अरुणाचल पश्र्चिम निर्वाचन क्षेत्र) लड़ा और जीत भी हासिल की. वहीं वो 2009 के लोकसभा चुनाव को हार गए. 2014 के चुनाव में रिजिजू ने फिर से जीत हासिल की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में गृह राज्य मंत्री के लिए चुने गए. 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in