
Maharashtra Fire: अभी की बड़ी सामने आ रही है महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) जिले से. पुणे के एक गोदाम में भीषण आग लग गई है. इस आग में 3 लोगों की मौत हो गई. मामला पुणे शहर के उबाले नगर (Ubale Nagar) के वाघोली (Wagholi) क्षेत्र का है. काफी मशक्कत के बाद इस भीषण आग पर काबू पाया गया. इसके बाद कुलिंग का काम भी शुरू कर दिया है. दरअसल वाघोली में मंडप डेकोरेटर के एक गोदाम ये आग लगी थी. ये आग इतनी भीषण थी की इसकी चपेट में आकर 3 मजदूरों की मौत हो गई.
फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां घटनास्थल पर
दमकल अधिकारियों से मिली जानकरी के अनुसार शुक्रवार की रात को करीब 11.30 बजे वाघोली (Wagholi) में मंडप डेकोरेटर के गोदाम में ये आग लगी थी. गोदाम में 4 गैस सिलेंडर भी रखे थे जो आग की चपेट में आकर फट गए जिसकी वजह से आग ने भीषण रूप ले लिया. आग के भीषण हो जाने से दुकान में काम कर रहे 3 मजदूर उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Manipur Violence: सेना की तैनाती से मणिपुर में शांति का माहौल, प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग
स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना दमकल विभाग को दी सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की 9 गाड़ियां घटनास्थल पर रवाना हुईं। उन्होंने राहत बचाव का कार्य शुरू किया। दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और कूलिंग का काम शुरू कर दिया है।
कुलिंग ऑपरेशन जारी
तीनों मृतकों के शव को बरामद कर लिया गया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को स्थानीय अस्पताल (Local Hospital) में पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेजा है. अभी तक आग लगने का क्या कारण है पता नहीं चल पाया है. अधिकारी ने आगे कहा कि घटनास्थल पर कुलिंग ऑपरेशन (Cooling Operation) चल रहा है.
साथ ही उन्होंने बताया कि पास के एक गोदाम से 400 गैस सिलेंडरों (Gas Cylinders) को सुरक्षा के लिए गोदाम से निकल कर दूसरी जगह रखवा दिया गया है.