Parineeti-Raghav: IPL के मैदान पर देखने को मिला राजनीति और बॉलीवुड का संगम, 'भाभी जिंदाबाद' के नारों से गूंजा स्टेडियम

क्रिकेट (Cricket), पॉलिटिक्स (Politics) और एंटरटेनमेंट (Entertainment) का ये संगम जब एक साथ स्टेडियम में दिखा तो लोगों के लिए यह हॉट टॉकिंग पॉइंट बन गया.

04 May 2023

और पढ़े

  1. पहले अली मर्चेंट से निकाह, अब कृष पाठक संग फेरे; सारा खान की इंटरफेथ लव स्टोरी
  2. बहन की शादी में इमोशनल हुए कार्तिक आर्यन : ग्वालियर में भाई का प्यार और खुशियों की धूम वायरल
  3. प्रभास की 'बाहुबली: द एपिक' की जापान में विशेष स्क्रीनिंग, दर्शकों ने किया जबरदस्त स्वागत
  4. रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ रिलीज के साथ मचा धमाका, मुकेश छाबरा ने दिया करारा जवाब
  5. Bigg Boss 19: फिनाले से पहले टॉप-5 कंटेस्टेंट्स अपनी जिंदगी की जर्नी को लेकर हुए भावुक
  6. कौन हैं Stebin Ben जो Kriti Sanon के बनेंगे जीजा? जनवरी में Nupur Sanon यहां लेंगी 7 फेरे!
  7. Bigg Boss-19: फिनाले से पहले घर में मचा ताडंव, मालती-प्रणित की दोस्ती के बीच तू-तू मैं-मैं
  8. फिल्म ‘इक्कीस’ से सिमर भाटिया का डेब्यू, अक्षय कुमार ने भतीजी के बॉलीवुड डेब्यू के लिए किया चीयर
  9. धर्मेंद्र की अस्थियों का हरिद्वार में विसर्जन, परिवार हुआ शामिल, वैदिक रीति से किया गया धार्मिक संस्कार
  10. बिग बॉस 19 फिनाले: रोस्ट, हंसी और बॉलीवुड धमाका—घर में होने वाली है एंटरटेनमेंट की बौछार!
  11. स्मृति-पलाश अब इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे, भाई ने बताई क्या है असली सच्चाई
  12. रणवीर सिंह ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ के दैव सीन पर टिप्पणी को लेकर मांगी माफी, ट्रोलिंग के बाद दी सफाई
  13. Bigg Boss-19: मीडिया के सवालों से भावुक क्यों हो गए गौरव खन्ना जानिए
  14. कौन है राज निदिमोरू जिनके साथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने रचाई दूसरी शादी
  15. Bigg Boss-19: मीडिया के तीखे सवालों ने बढ़ाई घर की गर्माहट, गौरव-तान्या और फरहाना-मालती के बीच शुरू हुई जोरदार झड़प

IPL मैच 31 मार्च 2023 से शुरू हो चुके हैं. इस IPL की गरमा-गर्मी में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक तरफ IPL का मैच, दूसरी तरफ राजनिति (Politics) और तीसरी तरफ बॉलीवुड (Bollywood). यकीनन अब आप समझ ही गए होंगें की बात यहां किसकी हो रही है. जी हां अपने सही समझा बॉलीवुड (Bollywood) की अदाकारा परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और AAP नेता राघव चड्ढा (Raghav Chaddha). क्रिकेट (Cricket), पॉलिटिक्स (Politics) और एंटरटेनमेंट (Entertainment) का ये संगम जब एक साथ स्टेडियम में दिखा तो लोगों के लिए यह हॉट टॉकिंग पॉइंट बन गया.

एक टिकट पर दो मैच

दरअसल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मोहाली (Mohali) में हुए मुकाबले को देखने के लिए परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अपने लव राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) के साथ पहुंची. लोग एक तरफ IPL के रोमांचक मैच को देख रहे थे और दूसरी तरफ इस प्रेमी जोड़े का रोमांस (Romance). इस मैच में लोगों को एक टिकट पर दो मैच देखने को मिले. इस खूबसूरत कपल की वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रही है. जिस वीडियो में इस जोड़ी ने अपने ही अंदाज में कुछ न कहते हुए भी बहुत कुछ बयां कर दिया.

ये भी पढ़ें- Stay on Caste Census: बिहार में जाति जनगणना पर हाईकोर्ट की रोक, पटना हाईकोर्ट में 3 जुलाई को होगी सुनवाई

ब्लश करते हुए नजर आया कपल

आपको बता दें कि अभी तक एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप लीडर राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने अपने रिश्ते को लेकर कोई भी ऐसी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन इस प्रेमी जोड़े को बीते कुछ समय से काफी बार एक साथ देखा जा चुका है. इन दोनों की शादी को लेकर भी सोशल मीडिया (Social Media) पर कई खबरें सुनने को मिल रही है. अब ऐसे में इस मैच के दौरान परिणीति (Parineeti) और राघव (Raghav) का एक ही कलर के आउटफिट (Outfit) में नजर आना लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

लोगों के सवालों पर साथ हंसना लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है. इस मैच के दौरान कई बार कैमरामैन कैमरा (Camera) इस कपल पर लेकर गया और हर बार यह कपल ब्लश (Blush) करता ही नजर आया.

स्टेडियम में गूंजा ‘भाभी’

मैच में आमतौर पर छक्के-चौके सुनने को मिलता है लेकिन इस मैच में लोगों को भाभीजी के नारे सुनने को मिले. मैच देखने आए लोगों ने जब परिणीति (Parineeti) और राघव (Raghav) को देखा तो वे और भी उत्साहित हो गए. दर्शक परिणीति को देखते ही ‘भाभीजी’ पुकारने लगे. इस बात का जवाब परिणीति (Parineeti) ने शरमाते हुए और मुस्कुराते हुए दिया. इन दोनों की शादी के चर्चे काफी टाइम से सोशल मीडिया (Social Media) पर सुनने को मिल रहे है. कई बार तो दोनों की शादी की डेट्स आने तक की खबर भी आ चुकी है.

ये भी पढ़ें- Sultanpur: BJP सांसद Maneka Gandhi के बयान से सियासत तेज, पैंगबर साहब को बताया शाकाहारी, छात्रों को धार्मिक पुस्तकें पढ़ने की सलाह दी

अक्टूबर में शादी

इस बार भी यही खबर है की परिणीति (Parineeti) और राघव (Raghav) आने वाली 13 मई को सगाई भी कर रहे है. अब ये खबर कितनी सच है और कितनी झूठ ये तो परिणीति और राघव ही जानते है. वहीं, अभी तक दोनों के परिवार की तरफ से इस रिश्ते को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. खबरों की मानें तो यह कपल अक्टूबर में शादी करेगा.

इस शादी के लिए प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी ​इंडिया विजिट करेंगी. जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों परिणीति को मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के स्टूडियो में देखा गया था. तब से और ज्यादा अटकले लगाए जा रहे हैं कि वे अपने ब्राइडल आउटफिट (Bridal Outfit) के लिए मनीष से मिलने गई थीं. 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in