
IPL मैच 31 मार्च 2023 से शुरू हो चुके हैं. इस IPL की गरमा-गर्मी में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक तरफ IPL का मैच, दूसरी तरफ राजनिति (Politics) और तीसरी तरफ बॉलीवुड (Bollywood). यकीनन अब आप समझ ही गए होंगें की बात यहां किसकी हो रही है. जी हां अपने सही समझा बॉलीवुड (Bollywood) की अदाकारा परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और AAP नेता राघव चड्ढा (Raghav Chaddha). क्रिकेट (Cricket), पॉलिटिक्स (Politics) और एंटरटेनमेंट (Entertainment) का ये संगम जब एक साथ स्टेडियम में दिखा तो लोगों के लिए यह हॉट टॉकिंग पॉइंट बन गया.
एक टिकट पर दो मैच
दरअसल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मोहाली (Mohali) में हुए मुकाबले को देखने के लिए परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अपने लव राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) के साथ पहुंची. लोग एक तरफ IPL के रोमांचक मैच को देख रहे थे और दूसरी तरफ इस प्रेमी जोड़े का रोमांस (Romance). इस मैच में लोगों को एक टिकट पर दो मैच देखने को मिले. इस खूबसूरत कपल की वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रही है. जिस वीडियो में इस जोड़ी ने अपने ही अंदाज में कुछ न कहते हुए भी बहुत कुछ बयां कर दिया.
ये भी पढ़ें- Stay on Caste Census: बिहार में जाति जनगणना पर हाईकोर्ट की रोक, पटना हाईकोर्ट में 3 जुलाई को होगी सुनवाई
ब्लश करते हुए नजर आया कपल
आपको बता दें कि अभी तक एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप लीडर राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने अपने रिश्ते को लेकर कोई भी ऐसी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन इस प्रेमी जोड़े को बीते कुछ समय से काफी बार एक साथ देखा जा चुका है. इन दोनों की शादी को लेकर भी सोशल मीडिया (Social Media) पर कई खबरें सुनने को मिल रही है. अब ऐसे में इस मैच के दौरान परिणीति (Parineeti) और राघव (Raghav) का एक ही कलर के आउटफिट (Outfit) में नजर आना लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
लोगों के सवालों पर साथ हंसना लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है. इस मैच के दौरान कई बार कैमरामैन कैमरा (Camera) इस कपल पर लेकर गया और हर बार यह कपल ब्लश (Blush) करता ही नजर आया.
स्टेडियम में गूंजा ‘भाभी’
मैच में आमतौर पर छक्के-चौके सुनने को मिलता है लेकिन इस मैच में लोगों को भाभीजी के नारे सुनने को मिले. मैच देखने आए लोगों ने जब परिणीति (Parineeti) और राघव (Raghav) को देखा तो वे और भी उत्साहित हो गए. दर्शक परिणीति को देखते ही ‘भाभीजी’ पुकारने लगे. इस बात का जवाब परिणीति (Parineeti) ने शरमाते हुए और मुस्कुराते हुए दिया. इन दोनों की शादी के चर्चे काफी टाइम से सोशल मीडिया (Social Media) पर सुनने को मिल रहे है. कई बार तो दोनों की शादी की डेट्स आने तक की खबर भी आ चुकी है.
अक्टूबर में शादी
इस बार भी यही खबर है की परिणीति (Parineeti) और राघव (Raghav) आने वाली 13 मई को सगाई भी कर रहे है. अब ये खबर कितनी सच है और कितनी झूठ ये तो परिणीति और राघव ही जानते है. वहीं, अभी तक दोनों के परिवार की तरफ से इस रिश्ते को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. खबरों की मानें तो यह कपल अक्टूबर में शादी करेगा.
इस शादी के लिए प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी इंडिया विजिट करेंगी. जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों परिणीति को मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के स्टूडियो में देखा गया था. तब से और ज्यादा अटकले लगाए जा रहे हैं कि वे अपने ब्राइडल आउटफिट (Bridal Outfit) के लिए मनीष से मिलने गई थीं.