
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: यूपी के सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी का एक बयान इन दिनों काफी सुर्खियों में है. जिसमें वे पैगंबर साहब को शाकाहारी बता रही हैं. लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा भी बोल दिया. जो उनकी सरकार के मंत्रियों शायद पसंद ना आए.
राजनीति की वर्णमाला में अगर ‘ब’ से बगावत है, तो उसके एक बागी वरूण गांधी है. बीजेपी से पीलीभीत के सांसद वरूण गांधी लगातार अपनी ही सरकार पर हमले बोलने के लिए जाने जाते हैं. आये दिन वे सरकार पर हमला बोलते दिख जाते हैं. वहीं सुल्तानपुर से सांसद उनकी मां ने भी अब सरकार पर हमला बोला दिया है. मेनका गांधी इन दिनों अपने बयान के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं.
दरअसल मेनका स्कूल के एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित कर रही थीं. जहां मेनका बच्चों को अंग्रेजी सीखने की तरकीब बताने लगीं कि कैसे अग्रेंजी सीखी जा सकती है. मेनका ने कहा कि अगर आपको अंग्रेजी सीखनी है, तो फिल्मों के सब टाइटल पढ़िये. क्योंकि प्रदेश में अच्छी अंग्रेजी नहीं सिखाई जाती और न ही अंग्रेजी के अच्छे शिक्षक मौजूद हैं.
लेकिन अंग्रेजी के ज्ञान तक तो ठीक था. मगर प्रदेश में अंग्रेजी शिक्षकों की कमी बताकर उन्होंने इशारों इशारों में सरकार पर तंज भी कस दिया. क्योंकि अगर बच्चों को अंग्रेजी ही सीखनी हो तो ये जिम्मेदारी सरकार की है, ना कि फिल्मों की लेकिन फिर भी अगर कोई सीखना चाहे तो मेनका गांधी की सलाह स्वागत योग्य है. इस दौरान उन्होंने बच्चों को धार्मिक ग्रंथ पढने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि छात्रों को सभी धर्मों के ग्रंथों को जरूर पढ़ना चाहिए.
फिलहाल, ये पहली बार नहीं है जब मां बेटे ने सरकार पर हमला बोला है. इससे पहले भी कई बार वे रोजगार और मंहगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते रहे हैं और अब एक बार फिर इसी बहाने उन्होंने सरकार को निशाने पर ले लिया है.