Stay on Caste Census: बिहार में जाति जनगणना पर हाईकोर्ट की रोक, पटना हाईकोर्ट में 3 जुलाई को होगी सुनवाई

पटना हाईकोर्ट ने जातीय जनगणना पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है. इस मामले में अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी. पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस वी चन्द्रन की बेंच ने ये फैसला सुनाया है.

04 May 2023

और पढ़े

  1. कौन हैं शिप्रा शर्मा? कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन की तस्वीरें वायरल, जानें शादी की पूरी डिटेल
  2. मुर्शिदाबाद में हुमायूं कबीर आज करेंगे बाबरी मस्जिद शिलान्यास कार्यक्रम, सुरक्षा इंतजाम कड़े, 3000 पुलिसकर्मी तैनात
  3. ओए सिस्टर मेरी बेटी को ब्लड आ रहा है, पैड चाहिए ; परेशान पिता एयरलाइंस स्टाफ पर चिल्लाया
  4. कुंभ मेले से पहले 1800 पेड़ों की कटाई पर घमासान, नितेश राणे के बयान से बढ़ा विवाद
  5. हनुमानगढ़ी मंदिर के संत Mahesh Yogi को जिंदा जलाने की कोशिश, सोते समय आग से हमला
  6. SIR के चलते 40 लोगों की हुई मौत, CM ममता ने मुआवजे का किया ऐलान
  7. टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर निलंबित, बाबरी जैसी मस्जिद की घोषणा पर ममता सरकार की बड़ी कार्रवाई
  8. दिल्ली में जल संकट: यमुनापार की पाइपलाइन फटी, तीन विधानसभाओं में 50 घंटे पानी बंद
  9. कर्नाटक CM कुर्सी विवाद : DK शिवकुमार दिल्ली रवाना, निजी समारोह या राजनीतिक बैठक?
  10. दिल्ली में प्रदूषण पर कड़ा एक्शन: सीएम रेखा गुप्ता ने बनाई हाई-लेवल मॉनिटरिंग टीम, नियम तोड़े तो तुरंत जुर्माना
  11. VIDEO : विपक्षी नेता गैस मास्क पहनकर संसद पहुंचे, वायु प्रदूषण पर तत्काल चर्चा की मांग
  12. बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान तकनीकी गड़बड़ी, घोषणाओं के समय ऑडियो सिस्टम फेल, सदन में हड़कंप
  13. गुजरात : भावनगर के पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, दमकल की तत्परता से सभी मरीज सुरक्षित
  14. बीएचयू एलडी गेस्ट हाउस में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच खूनी झड़प, बवाल और पत्थरबाजी में 100 से अधिक घायल
  15. कौन हैं प्रेम कुमार जिन्हें मिली स्पीकर की कुर्सी? 90 में पहली बार बने थे विधायक

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: बिहार की नीतीश सरकार को बड़ा झटका लगा है. पटना हाईकोर्ट ने जातीय जनगणना पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है. इस मामले में अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी. पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस वी चन्द्रन की बेंच ने ये फैसला सुनाया है. जातीय जनगणना पर रोक को लेकर हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई पूरी कर ली गई थी. सुनवाई पूरी होने के साथ ही आज यानी गुरुवार अंतरिम आदेश देने का समय निर्धारित किया गया था. अदालत ने जातीय जनगणना पर रोक लगाने के साथ ही अब तक जनगणना के दौरान एकत्रित डाटा को सुरक्षित रखने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें- Sultanpur: BJP सांसद Maneka Gandhi के बयान से सियासत तेज, पैंगबर साहब को बताया शाकाहारी, छात्रों को धार्मिक पुस्तकें पढ़ने की सलाह दी

बता दें कि नीतीश सरकार लंबे समय से जातिगत जनगणना कराने के पक्ष में रही है. नीतीश सरकार ने 18 फरवरी 2019 और फिर 27 फरवरी 2020 को जातीय जनगणना का प्रस्ताव बिहार विधानसभा और विधान परिषद में पास करा चुकी है. लेकिन केंद्र इसके खिलाफ रही है. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर साफ कर दिया था कि जातिगत जनगणना नहीं कराई जाएगी. केंद्र का कहना था कि ओबीसी जातियों की गिनती करना लंबा और कठिन काम है. बिहार सरकार ने पिछले साल जातिगत जनगणना कराने का फैसला किया था. इसका काम जनवरी 2023 से शुरु हुआ था. इसे मई तक पूरा किया जाना था.लेकिन अब हाईकोर्ट ने 3 जुलाई तक रोक लगा दी है.

हाईकोर्ट ने इस मामले को लेकर 2 दिन सुनवाई हुई थी. इसके बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. नीतीश सरकार के जातिगत जनगणना कराने के फैसले के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में 6 याचिकाएं दाखिल की गई थीं. इन याचिकाओं में जातिगत जनगणना पर रोक लगाने की मांग की गई थी. लेकिन बुधवार को इस पर फैसला सुरक्षित रख लिया था.

सरकार ने नगर निकायों एवं पंचायत चुनावों में पिछड़ी जातियों को कोई आरक्षण नहीं देने का हवाला देते हुए कहा कि ओबीसी को 20 प्रतिशत, एससी को 16 फीसदी और एसटी को एक फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है. अभी भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक 50 फीसदी आरक्षण दिया जा सकता है. राज्य सरकार नगर निकाय और पंचायत चुनाव में 13 प्रतिशत और आरक्षण दे सकती है. सरकार ने कोर्ट में तर्क दिया कि इसलिए भी जातीय गणना जरूरी है.

1951 से एससी और एसटी जातियों का डेटा पब्लिश होता है. लेकिन ओबीसी और दूसरी जातियों का डेटा नहीं आता है. इससे ओबीसी का अनुमान लगाना मुश्किल होता है. 1990 में केंद्र की तब वीपी सिंह की सरकार ने दूसरा पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिश को लागू किया. इसे मंडल आयोग के नाम से जानते है. इसने 1931 की जनगणना के आधार के आधार पर देश में ओबीसी की 52% आबादी होने का अनुमान लगाया था. मंडल आयोग के सिफारिश के आधार पर ही ओबीसी को 27%  आरक्षण दिया जाता है.

केंद्र सरकार जातिगत जनगणना के समर्थन में नहीं है. पिछली साल फरवरी में लोकसभा में जातिगत जनगणना को लेकर सवाल किया गया था. इसके जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया था कि संविधान के अनुसार, सिर्फ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की ही जनगणना हो सकती है.  

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in