
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: आज यानी 1 मई को शेयर बाजार बंद (Share Market Holiday) रहेगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर उपलब्ध जानकारी के दोनों प्रमुख एक्सचेंज NSE और BSE में महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर कारोबार नहीं होगा. शेयर बाजार (Share Market)में अब 2 मई यानी कल ट्रेंडिग होगी. इससे पहले 29 अप्रैल को शनिवार और 30 अप्रैल को रविवार होने के कारण स्टॉक मार्केट बंद था. यानी ये लगातार तीसरा दिन है जब शेयर बाजार बंद है.
इस बीच आज ग्लोबल मार्केट (Global Market) से भी मजबूत संकेत मिल रहे हैं. पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक मजबूती के साथ करोबार करके बंद होने में सफल रहे थे. इसी यूरोपीय बाजारों में भी तेजी का रुख बना हुआ था. आज भारत के अलावा एशिया के 9 बाजारों में से 7 बाजारों में 1 मई की वजह से छुट्टी है.
वहीं एसजीएक्स निफ्टी और निक्केई इंडेक्स में तेजी बनी हई है. एसजीएक्स निफ्टी 117.50 यानी 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,246.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निक्केई इंडेक्स भी 284.04 अंक यानी 0.98 प्रतिशत उछल कर 29,140.48 अंक के स्तर तक पहुंच गया है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) भी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग बंद रहेगा. सोमवार को शाम के सत्र यानी शाम 5 बजे से कारोबार करेगा. महाराष्ट्र में आज महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है. 1 मई, 1960 को बॉम्बे स्टेट का विभाजन कर महराष्ट्र और गुजरात राज्य का गठन किया गया था. इस दिन को दोनों राज्य अपनी स्थापना दिवस के रूप में मनाते हैं.