
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दंतेवाड़ा में नक्सली हमला हुआ. जिसमें 11 जवान शहीद हो गए. दंतेवाड़ा के अरनपुर में ड्रिस्टिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स को लेकर वाहन पर IED से हमला हुआ. जिसमें शहीद हुए जवानों मे 10 डीआरजी के जवान और एक ड्राइवर शामिल है.
ये भी पढ़ें- Greater Noida News: गौर सिटी की बहुमंजिला में भड़की आग, फायर ब्रिगेड की गाड़िया हुई रवाना
सुरक्षाबलों को नक्सलियों की छिपे होने की खबर मिली
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को क्षेत्र में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके चलते इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाए गए थे. जवानों ने उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए उनका डटकर मुकाबला किया.
भूपेश बघेल ने कहा-नहीं बचेंगे नक्सली
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा. यह घटना बेहद ही दुखद है. नक्सलियों के लिए हमारी लड़ाई अंतिम चरण पर है. हम अपनी योजना के तहत नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे. हमले के बाद पुलिस ने नक्सलियों को घेर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच अभी भी मुठभड़ जारी है, और भी ज्यादा पुलिस फोर्स इकट्ठा कर लिए गए है.
छत्तीसगढ़ के 8 जिले नक्सली प्रभावित
सरकार द्वारा जारी 2021 के आंकड़ो के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 8 जिले नक्सल प्रभावित हैं. इनमें बीजापुर, सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर, राजनंदगांव और कोंडागांव शामिल है. गृह मंत्रालय ने अप्रैल 2021 में लोकसभा में बताया था कि 10 साल 2011 से लेकर 2020 तक छत्तीसगढ़ में 3,722 हमले हुए. इन हमलों में 489 जवान शहीद हो गए थे.