पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कहां है, ये फिलहाल एक बड़ा सवाल बना हुआ है। परिवार द्वारा लगातार उनकी सलामती को लेकर सवाल उठाए जा रहे है। 4 नवंबर के बाद से ही परिवार के किसी सदस्य या किसी वकीस से उनकी मुलाकात नहीं हुई है। हालांकि अब अदियाला जेल से एक बड़ी खबर सामने आई है। लगभग एक महीने बाद इमरान खान की बहन डॉ. उजमा खातून को उनसे मिलने की इजाजत मिल गई है।
मंगलवार को पाकिस्तान में रावलपिंडी में अदियाला जेल के बाहर इमरान खान की बहनों और समर्थकों सुबह से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। जानकारी के अनुसार विरोध प्रदर्शन के दौरान इमरान खान की बहन डॉ. उजमा को जेल प्रशासन ने अंदर बुलाया। ऐसे में माना जा रहा है कि अब इमरान खान की सेहत को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो जाएगा।
अदियाला जेल के बाहर भारी प्रदर्शन
इस्लामाबाद हाई कोर्ट और अदियाला जेल के बाहर सुबह से ही इमरान खान की बहनें और समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। ये विरोध उन्होंने इमरान कान से मिलने के अधिकार पर लगी रोक के खिलाफ किया। डॉ. उजमा के अलावा इमरान की तीन बहनें- अलीमा खान, नूरीन खान और आजमी खान भी अदियाला जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
इस्लामाबाद और रावलपिंडी में लगाई गई धारा 144
बता दें कि इस्लामाबाद और रावलपिंडी में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके तहत किसी भी तरह की भीड़ या रैली पर प्रतिबंध है। गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने सख्त हिदायत दी थी कि जिसने भी धारा 144 के नियमों का उल्लंघन किया उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



