अमेरिका के कैलिफोर्निया में शनिवार (29 नवंबर) की रात लुसिले एवेन्यू पर हुई गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 10 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। सैन जुआक्विन काउंटी शेरिफ ऑफिस के अनुसार मामला अभी जांच के दायरे में है और अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इलाके में सुरक्षा कड़ी, जांच जारी
घटना के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी और लोगों से सतर्क रहने की अपील की। अधिकारी घटनास्थल से सबूत जुटा रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। फायरिंग का कारण और हमले की मंशा अभी स्पष्ट नहीं है।
बच्चे भी हुए घायल
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फायरिंग में बच्चों समेत कई लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक 9 वर्षीय और 12 वर्षीय बच्चे तथा 23 वर्षीय युवक घायल हुए। 12 साल के बच्चे को मौके पर ही CPR देना पड़ा। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की सड़कें बंद कर दी हैं।
हमलावरों की तलाश में पुलिस
कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि घटना के बाद पुलिस ने हाई-स्पीड चेज भी शुरू की, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। फिलहाल संदिग्धों या संभावित हमलावरों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
सोशल मीडिया पर चिंता व्यक्त
घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने गहरी चिंता व्यक्त की। एक यूज़र ने कहा, "जानकारी आ रही है लेकिन अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं है, स्थिति बहुत गंभीर लग रही है।" दूसरे यूज़र ने गन वायलेंस पर नाराज़गी जताते हुए लिखा- "पहले सैन जोस, अब स्टॉकटन—ये हिंसा कब रुकेगी?"
Written By-Anjali Mishra



