- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
New Delhi:World Cup 2023:Siya Ram:विश्वकप 2023 (World Cup 2023) में न्यूजीलैंड टीम ने शानदार अंदाज में जीत के साथ आगाज किया. कीवी टीम ने अपने शुरूआती चार मुकाबलों में जबरदस्त जीत हासिल की. लेकिन इसके बाद लगातार 3 मैचों में कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, एक वक्त पर ऐसा माना जा रहा था, कि न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल का रास्ता एकदम साफ है. लेकिन अब न्यूजीलैंड टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर आ पहुंची है. वही अब रही-सही कसर पूरी कर दी है टीम के चोटिल खिलाड़ियों ने. न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन पहले से ही चोटिल है. लेकिन अब चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है.
हैनरी और नीशम की चोट से मुश्किल मे न्यूजीलैंड
साउथ अफ्रीका के साथ मुकाबले में तेज गेंदबाज मैट हेनरी और ऑलराउंडर जिम्मी नीशम को चोट लग गई. वहीं, अब तेज गेंदबाज मैट हेनरी का MRI स्कैन होना है. ऐसा माना जा रहा है, कि मैट हेनरी की चोट गहरी है. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ जिम्मी नीशम नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे.अब जिम्मी नीशम की चोट का स्कैन हुआ. लेकिन उनकी चोट को ज्यादा गंभीर नहीं बताया जा रहा है.
न्यूजीलैंड के चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट हुई लंबी
न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की चोट गहरी होने के कारण टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. कीवी टीम के ऑलराऊंडर मार्क चैपमेन, लॉकी फर्ग्यूसन, केन विलियमसन, मैट हेनरी और जिमी नीशम की चोट बेहद चिंतनीय है. ऐसे में टीम का खिताब जीतने का सपना कैसे पूरा होगा. ये टीम प्रबंधन के लिए सोच-विचार करने का मामला है.