- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद देश की राजधानी दिल्ली में राजनीतिक हलचल काफी बढ़ी हुई है. नई सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. इसके लिए दिल्ली में आज एनडीए नेताओं की बैठक होगी. आगे की संभावनाओं और रणनीतियों पर विचार करने के लिए इंडिया ब्लॉक ने भी घटक दलों के नेताओं की दिल्ली में बैठक बुलाई है. इसी सिलसिले में विभिन्न पार्टियों के नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं.
एक ही फ्लाइट से दिल्ली के लिए निकले नीतीश और तेजस्वी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी लीडर तेजस्वी यादव भी अपनी-अपनी बैठकों में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हुए. अब इसे इत्तेफाक कहें या कुछ और. हुआ ऐसा कि दोनों नेता एक ही फ्लाइट में सवार हुए. सीट मिली आगे-पीछे की. दोनों नेताओं की मुस्कुराते हुए तस्वीर सामने आई और इसके साथ ही चर्चा शुरू हो गई.
नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू सौंपेंगे समर्थन पत्र
दिल्ली पहुंच कर जेडीयू नेता नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू अपना समर्थन पत्र सौंपेंगे उसके बाद एनडीए सरकार बनाने का दावा पेश करेगा. घटक दलों की बैठक में घटक दलों की बैठक में सरकार के गठन से लेकर आगे के रोडमैप पर चर्चा होगी. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं वहीं जेडीयू के पास 12 और टीडीपी के पास लोकसभा की 16 सीटें हैं, ऐसे में नई सरकार में जेडीयू और टीडीपी की भूमिका काफी अहम रहने वाली है.
मंगलवार को चुनाव परिणाम सामने आने के बाद प्रधानमंत्री ने दोनों नेताओं की जम कर तारीफ की थी. उन्होने कहा कि एनडीए ने आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू बिहार में नीतीश बाबू के नेतृत्व में शानदार सफलता हासिल की है.
इंडिया ब्लॉक की भी अहम बैठक
लोकसभा चुनाव के नतीजों से इंडिया ब्लॉक के नेता काफी उत्साहित हैं. हालांकि नंबर गेम में वो काफी पीछे हैं लेकिन इंडिया ब्लॉक में सक्रियता काफी बढ़ गई है. गठबंधन के सबी नेताओं की आज दिल्ली में बैठक बुलाई गई है. शाम 6 बजे होने वाली इस बैठक में गठबंधन के सभी बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है. विपक्ष इस दौरान आगे की रणनीति पर चर्चा करेगा.