- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भीषण गर्मी को देखते हुए 30 मई से 8 जून तक स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने यह फैसला कई स्कूलों में छात्राओं के बेहोश होने की घटना के बाद लिया है. बुधवार को बिहार के अलग-अलग विद्यालयों में करीब 50 छात्राएं प्रचंड गर्मी की वजह से बेहोश हो गई. इनमें से कई को अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा.
शेखपुरा और बेगूसराय में छात्राएं हो गई बेहोश
शेखपुरा के एक स्कूल में भीषण गर्मी की वजह से कई छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. अरियरी प्रखंड अंतर्गत मनकौल उत्क्रमित मध्य विद्यालय समेत कई स्कूलों में करीब 24 छात्राएं बेहोश हो गईं. कुछ छात्राएं प्रार्थना के दौरान और कुछ छात्राएं क्लासरूम में बेहोश हो गईं. जिन छात्राओं की तबियत ज्यादा बिगड़ी उन्हे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
इसी तरह की घटनाएं बेगूसराय जिले में भी हुई. यहां मटिहानी प्रखंड के मटिहानी मध्य विद्यालय में गर्मी की वजह से करीब 18 छात्राएं बेहोश हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए मटिहानी रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
देश के कई हिस्सों की तरह बिहार में भी इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इसके बावजूद स्कूलों में छुट्टियां नहीं दी गई. भीषण गर्मी होने के बावजूद सभी विद्यालय खुले हुए थे. हालांकि सरकार के इस फैसले को लेकर पहले भी सवाल उठ रहे थे, परन्तु बुधवार की घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना पड़ा.