- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुए ट्रन हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 3 रेलवे कर्मचारी और 5 यात्री हैं. दुर्घटना में करीब 36 लोग घायल हैं. घायलों में से कई की हालत गंभीर है. घटनास्थल पर बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद 19 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है.
सिग्नल को नजरअंदाज करने की वजह से हादसा
शुरुआती जांच में पता चला है कि सिग्नल को नजरअंदाज करने की वजह से हादसा हुआ. रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि, शुरुआती जानकारी से पता चला है कि मालगाड़ी के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की थी. इस वजह से पैसेंजर ट्रेन के सबसे पीछे का गार्ड का डिब्बा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और आगे दो पार्सल वैन के डिब्बे थे, जो क्षतिग्रस्त हुए. जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि प्रथम दृष्टया इस दुर्घटना में मानवीय चूक सामने आई है. लेकिन सही जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगी.
मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को मारी टक्कर
हादसा सोमवार की सुबह 9 बजे के करीब न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी में हुआ. स्टेशन पर खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदह जा रही थी. टक्कर की वजह से कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और पटरी से उतर गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंचनजंगा एक्सप्रेस की पीछे की बोगी हवा में टंग गई.
हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. कई यात्री जान बचाने के लिए बोगी से कूद पड़े. सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.
कंचनजंगा ट्रेन हादसे के बारे में जानकारी के लिए रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
सियालदाह में हेल्प डेस्क नंबर : 033-23508794 , 033-23833326
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन हेल्पलाइन नबंर : 03612731621 , 03612731622 , 03612731623
एलएमजी हेल्पलाइन नंबर : 03674263958, 03674263831, 03674263120 , 03674263126 , 03674263858