- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
चुनाव आयोग ने मतगणना में किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना से साफ इनकार किया है. चुनाव परिणाम आने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मतगणना केंद्रों पर उपद्रव करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सोमवार को अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विस्तार से जानकारियां दी. उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ भारत ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
राजीव कुमार ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी मतदान प्रक्रिया में 68,000 से अधिक निगरानी दल और डेढ़ करोड़ से अधिक मतदान तथा सुरक्षा कर्मी शामिल रहे. इनकी आवाजाही के लिए 135 विशेष ट्रेनों, 4 लाख वाहनों और 1692 फ्लाट्स का इस्तेमाल किया गया. चुनाव के दौरान 68763 मॉनिटरिंग टीमें निगरानी में लगी थीं.
मतदाताओं और मतदान कर्मियों की तारीफ
मतदाताओं की तारीफ करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि, 'हम भारत के मतदाताओं को स्टैंडिंग ओवेशन देते हैं.'
उन्होने मतदान कर्मियों की भी जम कर तारीफ की. राजीव कुमार ने उनके सामने आने वाली कठिनाओं का जिक्र करते एक वीडियो दिखाया और कहा कि, ' मतदान कर्मी कितनी मुश्किलों का सामना करके वोट कराने जाते हैं. जब उनकी निष्ठा पर सवाल उठाए जाते हैं, तो सोचिए उनके दिल पर क्या गुजरती होगी.'
मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदान के दौरान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए कहा - 'गुलशन की खूबसूरती फूलों से है माली की बात कौन करता है, लोकतंत्र में जीत-हार जरूरी है तुम्हारी बात कौन करता है.'
'हम हमेशा यहीं पर थे..'
निर्वाचन आयुक्तों को सोशल मीडिया पर कुछ मीम में ‘लापता जेंटलमैन' नाम दिए जाने के बारे में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, 'हम हमेशा यहीं थे, कभी लापता नहीं रहे.'
उन्होंने कहा, 'अब मीम बनाने वाले कह सकते हैं कि ‘लापता जेंटलमैन' वापस आ गए हैं.'