- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
"26 पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं...मैंने 53 साल के अपने राजनैतिक करियर में ऐसा पहले कभी नहीं देखा. इससे पता चलता है कि लोग सरकार से कितने नाराज चल रहे हैं...यह भविष्य को बचाने वाला चुनाव है...हमने देश को बहुत कुछ दिया है..अब वो संविधान बदलने की बात कर रहे हैं."
लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में ये बातें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कही. इस मौके पर दोनों नेताओं ने 4 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदाई की भी घोषणा कर दी. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह चुनाव देश के भविष्य को बचाने वाला है क्योंकि संविधान बचा तो लोगों के अधिकार बचेंगे. बीजेपी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि संविधान और लोकतंत्र नहीं बचा तो हम फिर से गुलाम बन जाएंगे.
पीएम की चुप्पी पर उठाए सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर संविधान को बदलने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के कार्यों और उपलब्धियों को गिनाया. उन्होने कहा, "कांग्रेस ने देश को बहुत कुछ दिया है. महात्मा गांधी ने आजादी दिलाई, जवाहर लाल नेहरु ने लोकतंत्र की बुनियाद डाली, डॉ. बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान लिखा... ये लोग इसे बदलने की कोशिश कर रहे हैं... हम ये नहीं कहते कि हमारे पास इसे साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है. पहली बार RSS के नेता मोहन भागवत ने कहा था कि अगर हम आएंगे तो हम संविधान में बदलाव लाएंगे.... उत्तर प्रदेश में तो भाजपा नेता संविधान बदलने की बातें करते ही रहते हैं और मुझे हैरानी होती है कि पीएम मोदी इस पर चुप बैठे रहते हैं... ये देश, संविधान और लोकतंत्र को बचाने का विषय है. इस पर आप क्यों नहीं बोलते?"
नई सरकार बनाने का दावा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन बीजेपी के मुकाबले काफी आगे चल रही है. उन्होने कहा कि अब तक हुए चुनावों के बाद मैं कह सकता हूं कि 4 जून को इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी. ऐसा ही दावा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी किया. उन्होने लोगों से संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए इंडी गठबंधन को वोट देने की अपील की. अखिलेश यादव ने बहुजन समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों की बाबा साहब अंबेडकर और उनके बनाए संविधान में आस्था है उन्हे अपना वोट खराब नहीं करना चाहिए और विपक्षी गठबंधन के पक्ष में मतदान करना चाहिए.
संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में पेपर लीक का मुद्दा भी उठाया. उन्होने कहा कि बीजेपी के राज में बच्चे और उनके माता-पिता काफी परेशान हैं. युवाओ को नौकरी नहीं मिल रही है, परीक्षा से पहले पेपर लीक हो जाते हैं.