- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
मौजूदा लोकसभा चुनाव में पांच चरणों के मतदान के बाद पहली बार बीजेपी नेता वरुण गांधी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने उतरे. पीलीभीत लोकसभा सीट से टिकट कटने के बाद अबतक उन्होने चुनाव प्रचार से खुद को अलग रखा था. गुरुवार को पहली बार सुल्तानपुर में उन्होने अपनी मां और बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी के लिए वोट मांगे.
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन वरुण गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित किया और मां के साथ अपने और क्षेत्र के आत्मीय रिश्ते का जिक्र किया. उन्होने कहा कि, "पूरे देश में चुनाव हो रहे हैं. कई जगह बड़े-बड़े अनुभवी लोग और करिश्माई लोग चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन एक ही क्षेत्र है पूरे देश में जहां के सांसद को न कोई सांसद जी बुलाता है, न मंत्री जी बुलाता है और ना ही कोई नाम से बुलाता है. पूरे क्षेत्र में लोग माता जी के नाम से बुलाते हैं."
आज मैं सुल्तानपुर की 'मां' के लिए समर्थन जुटाने आया हूं
वरुण गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान सुल्तानपुर के लोगों से भावनात्मक अपील भी की. उन्होने कहा कि, " मां परमात्मा के बराबर शक्ति होती है. मां कभी साथ नहीं छोड़ती है और आज मैं केवल अपनी मां के लिए समर्थन जुटाने नहीं आया हूं बल्कि सुल्तानपुर की मां के लिए समर्थन जुटाने के लिए आया हूं."
मेनका गांधी ने कहा जब उन्होने मांगा तब वरुण चुनाव प्रचार करने आए. मेनका गांधी ने कहा कि वरुण के चुनाव प्रचार करने से काफी फायदा होगा.
टिकट कटने के बाद वरुण ने पहली बार किया चुनाव प्रचार
वरुण गांधी ने बीजेपी के टिकट पर 2019 में पीलीभीत से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. लेकिन 2024 में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया और जितिन प्रसाद को मैदान में उतारा है. इसके बाद से वरुण गांधी चुनाव प्रचार में भी नहीं दिखे थे. पहली बार वह अपनी मां के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए निकले. सुलतानपुर में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. यहां मेनका गांधी का मुकाबला समाजवादी पार्टी के राम बहादुर निषाद और बहुजन समाज पार्टी के उदय राज वर्मा से है.