- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
Urvashi Rautela: New Delhi: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला बीती रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडिया-पाकिस्तान मैच को देखने पंहुची थी. लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का आईफोन स्टेडियम में कहीं गुम हो गया तो जिसकी जानकारी उन्होंने अब खुद ही सोशल मीडिया पर दी हैं.
स्टेडियम में गुम हुआ उर्वशी रौतेला का आईफोन
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को देखने के लिए जब उर्वशी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंची थी तभी एक्ट्रेस का 24 कैरेट गोल्ड आईफोन स्टेडियम में गुम हो गया. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडीया अंकाउट एक्स पर दी है जिसमें उन्होंने अहमदाबाद पुलिस स्टेशन को टेग करते देखा लिखा कि मेरा 24 कैरेट गोल्ड आईफोन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खो गया है. प्लीज किसी को मिले तो तो तुरंत संपर्क करें... अपनी इस पोस्ट एक्ट्रेस उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर भी शेयर किया हैं.
वहीं इससे पहले उर्वशी रौतेला ने अपना स्टेडियम से एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह भारत के जीत की तरफ बढ़ता हुआ देखकर काफी खुश नजर आ रही थी. टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए एक्ट्रेस उर्वशी ब्लू ड्रेस पहन कर स्टेडियम पहुंची थी उनका यह लुक उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा हैं.