Breaking news
कांग्रेस का डेलिगेशन चुनाव आयोग पहुंचा, हरियाणा चुनाव को लेकर मुलाकात | दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मिलने पहुंचे झारखंड सीएम हेमंत सोरेन | दिल्ली CM का आवास हुआ सील... हैंडओवर को लेकर विवाद, PWD ने लगाया डबल लॉक | इजरायल ने बेरूत में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर फिर एयरस्ट्राइक की | हरियाणा: हिसार से निर्दलीय विधायक बनीं सावित्री जिंदल ने बीजेपी को समर्थन दिया | हरियाणा रिजल्ट पर बयानबाजी के बीच EC की खड़गे को चिट्ठी | इजरायल से सीजफायर पर राजी हुआ हिज्बुल्लाह | हरियाणा में हार के बाद दिल्ली पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा | जम्मू के लोगों ने भले ही बीजेपी को वोट दिया, लेकिन सरकार उनके लिए काम करेगी- उमर अब्दुल्ला | सीमावर्ती इलाकों में नई सड़कों को मंजूरी, कैबिनेट मीटिंग में फैसला | गाजा में अब तक 42 हजार लोगों की मौत: गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री का बयान | दिसंबर 2028 तक गरीबों को मिलता रहेगा मुफ्त अनाज, कैबिनेट का अहम फैसला | देवराला सती कांड: 36 साल पुराने मामले में सभी 8 आरोपी दोषमुक्त, विशेष अदालत का फैसला | यूपी उपचुनाव: समाजवादी पार्टी ने 6 विधानसभा सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान | केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करेंगे हरियाणा चुनाव में जीते 3 निर्दलीय विधायक | J-K के लिये पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल कराना प्राथमिकता: उमर अब्दुल्ला | हरियाणा में कांग्रेस की हार पर बोले संजय सिंह- कांग्रेस वाले AAP को तो कुछ समझते ही नहीं | हरियाणा में मिली जीत के बाद PM मोदी से मिलने पहुंचे नायब सिंह सैनी | हरियाणा में INDIA गठबंधन को एकसाथ चुनाव न लड़ने से नुकसान हुआ: CPI महासचिव डी राजा | PM मोदी ने नायब सिंह सैनी को किया फोन, हरियाणा जीत की दी बधाई | दक्षिण हरियाणा से होना चाहिये मुख्यमंत्री: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह | दिल्ली हाईकोर्ट में आज राहुल गांधी के खिलाफ सुनवाई, नागरिकता रद्द करने की है मांग | कांशीराम की पुण्यतिथि पर BSP लखनऊ, आगरा, मरेठ, अलीगढ़, नोएडा में कार्यक्रम करेगी | आरजी कर मामला: आज डॉक्टर्स एसोसिएशन की देश भर में हंगर स्ट्राइक | इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के अंडरग्राउंड कमांड सेंटरों पर किया हमला, 50 आतंकी मारे गए |
UP Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव से पहले ही भाजपा ने खेला ये दांव....इस उम्मीदवार के उतरने से बढ़ गई सपा की मुश्किलें

UP Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव से पहले ही भाजपा ने खेला ये दांव....इस उम्मीदवार के उतरने से बढ़ गई सपा की मुश्किलें

18 Sep 2024

Rajya Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव में अभी कुछ वक्त बाकी है इससे पहले राज्यसभा के लिए होगा. जिसको लेकर यूपी में सियासत तेज हो चुकी है. जहां एक तरफ भाजपा है तो वहीं सपा भी बीजेपी को घेरकर चित्त करने की हर कोशिश कर रही है. सपा अपनी आंतरिक कलह से ही परेशान हो रही है. साफ है कि बीजेपी ने राज्य की 10 राज्यसभा सीटों पर पहले ही 7 उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का एलान कर दिया था. वहीं इस बीच खबर आ रही है की अब भाजपा एक और नाम की घोषणा करने की तैयारी में लगी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि संजय सेठ का नामांकन बीजेपी कराने की तैयारी लगी है.

मालूम हो कि बसंत पंचमी के दिन यानी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल किया था. जिसमें भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव अमरपाल मौर्य, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, आगरा के पूर्व महापौर नवीन जैन, पूर्व विधायक साधना सिंह और पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत बिंद शामिल हैं. बता दें के ये नामांकन सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में दाखिल किया गया था. साथ ही इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक के साथ BJP के उप्र चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- Electoral Bond: सुप्रीम कोर्ट चुनावी बॉन्ड स्कीम को लेकर आज सुनाएगा फैसला, जानें इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने के क्या हैं नियम

सपा को इस तरह घेरा है भाजपा ने

बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से नामांकन दाखिल करने वाले सात उम्मीदवारों में है जिसमें आरपीएन सिंह (सैंथवार), चौधरी तेजवीर सिंह (जाट), अमरपाल मौर्य (कोइरी) और डॉक्टर संगीता बलवंत (बिंद) पिछड़ी जाति से आते हैं. तो वहीं डॉ. सुधांशु त्रिवेदी (ब्राह्मण) साधना सिंह (क्षत्रिय) और नवीन जैन (जैन) जाति आते हैं. तो भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए इस तरह उत्तर प्रदेश से सात में से चार सीटों पर पिछड़ी जातियों के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. हालांकि साफ देखा जा सकता है कि भाजपा लोकसभा चुनावों से पहले ही कई अलग-अलग जातियों तक पहुंचने का काम कर रही है. अखिलेश की पीडीए में सेंध लगाने की जुगत भिड़ा रही है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में BJP के 252, सपा के 108 और कांग्रेस के दो सदस्य हैं. तो वहीं सपा और कांग्रेस राज्य में विपक्षी दल हैं और लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्षी पार्टियों के गठबंधन में भागीदार भी हैं.

ये हैं सपा के उम्मीदवारों के नाम

समाजवादी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम साफ कर दिए हैं जिसमें आलोक रंजन, जया बच्चन और रामजी लाल सुमन ने कल नामांकन दाखिल किया था. मालूम हो कि राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी रखी गई है जिसके लिए 27 फरवरी को मतदान किया जाएगा और इसके नतीजे 27 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. मालूम हो कि  सदन में भाजपा के सहयोगी अपना दल के 13 जबकी निषाद पार्टी के छह सदस्य हैं. रालोद के नौ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 6, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के 2 और बसपा का 1 सदस्य है. वहीं अभी चार सीटें खाली हैं.

TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X