Breaking news
दिल्ली चुनाव में TMC के समर्थन के लिए ममता दीदी का धन्यवाद- केजरीवाल | बीजेपी ने कल बुलाई चुनाव समिति की बैठक | महाकुंभ 2025 के लिए वैष्णव अखाड़े की पेशवाई आज प्रयागराज में पहुंची , महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा | क्या कांग्रेस ने अन्य राज्यों में ‘जीवन रक्षा योजना’ क्यों नहीं लागू कीः हर्ष मल्होत्रा | असम: फंसे मजदूरों को निकालने का अभियान जारीः DGP | AAP के DNA में पाखंड और नाटक, उसका असली चेहरा सामने आया- शिवराज सिंह | संभल: इलाहाबाद हाईकोर्ट में अब 25 फरवरी को सुनवाई| कर्नाटक: बस का किराया बढ़ने के खिलाफ JDS के कार्यकर्ताओं ने किया प्रोटेस्ट | आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से ज्यादा सदस्य | 'हम शांति का पैगाम लेकर आए हैं...', पाकिस्तानी जायरीनों ने अजमेर दरगाह पर चढ़ाई चादर | दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस कमिश्नर ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग | दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी गारंटी, फ्री में होगा ₹25 लाख तक का इलाज | बीजेपी का दुष्प्रचार उजागर हो गया, ये झुट्ठा पार्टी- संजय सिंह | झारखंड: रामगढ़ जिले में सड़क हादसा, ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी टेंपो को टक्कर मारी | 15 जनवरी को होगा कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण दिल्ली से पोस्टर्स और होर्डिंग्स हटाए जा रहे हैं | कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा आज एक राष्ट्र एक चुनाव पर गठित JPC की पहली बैठक में शामिल होंगी | लद्दाख और J-K में तापमान में लगातार गिरावट, द्रास सेक्टर में -23 डिग्री | तमिलनाडु विधानसभा में चर्चा के लिए उठाया गया अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न का मुद्दा | 'बिहारियों के जीवन को आबाद करने की बजाय बर्बाद कर दिया', CM नीतीश पर तेजस्वी का तंज | बिहार: सुपौल में जंगली चीते ने 4 लोगों को किया घायल, गांव में दहशत का माहौल | US: तेजी से फैल रही लॉस एंजेलिस के जंगल की आग, सुरक्षित जगह पर पहुंचाए गए 30 हजार लोग | दिल्ली में शीतलहर का कहर, अक्षरधाम मंदिर और आसपास के इलाकों में छाई कोहरे की मोटी परत | बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया इलाज करवाने के लिए लंदन के लिए रवाना | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज मालदीव के रक्षा मंत्री के साथ व्यापक वार्ता करेंगे | ISRO को जल्द मिलेगा नया चीफ, डॉ. वी. नारायणन 14 जनवरी को संभालेंगे कमान | असम: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुवाहाटी पहुंचे | इस हफ्ते दिल्ली का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना |
यूपी कैबिनेट ने दी ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी, जेवर के किसानों के लिए भी आई अच्छी खबर

यूपी कैबिनेट ने दी ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी, जेवर के किसानों के लिए भी आई अच्छी खबर

18 Sep 2024

लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में दिख रहे हैं. चुनाव के बाद मंगलवार को योगी कैबिनेट की पहली बैठक हुई जिसमें 41 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इनमें ट्रांसफर पॉलिसी भी शामिल है जिसे पास किए जाने के बाद अब आसानी से तबादले किए जा सकेंगे. पहले उन कर्मचारियों का ट्रांसफर किया जाएगा, जो लंबे समय से एक ही जगह पर तैनात हैं. ऐसे कर्मचारियों को  ट्रांसफर की कैटेगरी में शामिल किया जाएगा जो जिले में 3 साल और मंडल में 7 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं . 


योगी कैबिनेट ने एक और अहम फैसले में जेवर के किसानों की जमीन का मुआवजा देने के लिए धनराशि के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी. किसानों से यह जमीन नोएडा में जेवर एयरपोर्ट बनाने के लिए ली गई थी.


इसके साथ ही यूपी कैबिनेट की आज की बैठक में गाजियाबाद में एचआरआईटी यूनिवर्सिटी और बरेली में फ्युचर यूनिवर्सिटी बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है.


बलिया के रसड़ा में ट्रांसमिशन सबस्टेशन की लागत को बढ़ा कर 537 करोड़ करने के प्रस्ताव को कैबिनेट की ओर मंजूरी मिल गई है. वहीं ओबरा में लग रहे दो पावर प्लांट की लागत बढ़ने के प्रस्ताव को भी आज पास कर दिया है. पहले जहां इसकी लागत 11705 करोड़ रुपए की थी जो कि अब 13005 करोड़ रुपए हो गई है.

बुंदेलखंड क्षेत्र की 50 में से 26 परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है, जिनकी कुल लागत 10,858 करोड़ रुपये है. इसमें 1394 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है. दो महीने में सभी परियोजनाओं को पूरा कर दिया जाएगा.

 

कैबिनेट की बैठक में यूपी के लखीमपुर जिले में हवाई अड्डा बनाए जाने और आईआईटी कानपुर में मेडिकल रिसर्च सेंटर बनाने की भी मंजूरी दी गई है.

 

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X