- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा को लेकर अपनी पूरी तैयारी कर रहा है. जिसमें 2023 से 2024 की बोर्ड परीक्षा में सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे. वही यूपी बोर्ड 10 दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करेगा. जबकि 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम का शेड्यूल बोर्ड पहले ही जारी कर चुका है. UP BOARD की तरफ से जल्दी ही दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी होनें की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश बोर्ड कि तरफ से एक खबर भी सामने आ रही है. जिसमें बताया गया है 2024 में छात्रों को सिर्फ एडमिट कार्ड से प्रवेश नहीं मिलेगी, परिक्षा रूम में जानें से पहले परीक्षार्थियों को एक और सुरक्षा का घेरा पार करना होगा. क्या है यह सुरक्षा घेरा? जानकारी के मुताबिक, इस बार परीक्षा केंद्रों पर फेस रीडिंग करने की तकनीक योजना बनाई गयी है जिसे कोई भी विद्यार्थी परिक्षा में अपनी जगह किसी और को ना बेठा सके. तो करने का मतलब साफ है कि इस बार वही परिक्षा में बैठ पायेंगा जिसका पंजीकरण हुआ होगा.
नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम
युपी बोर्ड ने परिक्षा को लेकर कडा रूख अपनाया है जिससे हर बार कि तरह कोई नकल कर पास न हो. आपको बता दें एग्जाम सेंटर्स पर सीसीटीवी कैमरे की लगाये गये है जिससे कोई भी विद्यार्थी हर बार कि तरह नकल न कर सके.
यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार पर सुप्रीम की फटकार, RRTS प्रोजेक्ट के लिए फंड जारी करें
कैसे होगी फेस रीडिंग
जब विद्यार्थी परिक्षा देने के लिए अपने सेंटर पर जाएंगे तो उसी दौरान फेस को स्कैन करके फेस रीडिंग कि जायेंगी. जिसके बाद पहले से मौजूद डेटाबेस में विद्यार्थी की फोटो को मैच किया जायेगा. जिससे आसानी ने पता चल जायेगा कि कोई दूसरा व्यक्ति तो किसी की परिक्षा देने नही आया है. हांलाकि इस बार 2024 की परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर लगभग 55 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है.