- 34ºc, Sunny
- Thu, 26th Dec, 2024
करहल
दलित बेटी के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे पर्यटन मंत्री
कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा आरोपियों पर सख्त कार्यवाई हुई ओर वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। ओर सपा पर हमला बोला है।
पत्रकार द्वारा पूछा गया कि महाकुंभ में मुसलमान की दुकान न लगाने के सवाल पर बोले । मंत्री ने कहा ऐसा कुछ नहीं यह एक अपवाह है किसी भी समाज का व्यक्ति दुकान लगा सकता हैं।
धीरेन्द्र शास्त्री की हिंदू सनातन यात्रा पर मंत्री ने कहा जब-जब सनातन कमजोर हुआ है तब देश कमजोर हुआ है।
संभल की घटना के सवाल पर बोले उत्तर प्रदेश में 9 उपचुनाव तथा महाराष्ट्र झारखंड के चुनाव के परिणाम के बाद हताशा और निराशा बयान बाजी विपक्ष की ओर से और इंडिया गठबंधन की ओर से उसका ही दुष्प्रभाव कहीं ना कहीं संभल की घटना पर पड़ा। निश्चित रूप से लोकतंत्र के चार स्तंभ होते हैं। संभल की घटना को लेकर कहीं ना कहीं सुनियोजित तरीके से समाजवादी पार्टी के द्वारा बनाए जाने प्रेरित करने का काम किया है।
करहल उपचुनाव परिणाम के बारे में बोले हमारी पार्टी और हम लोग बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं 2022 में हम लोग हारे थे इस चुनाव में अंतर कम हुआ है हम लोग 68000 से 14000 पर घटकर ले आए इसका मतलब साफ है कि समाजवादी पार्टी का जनाधार खत्म हो रहा है। 2027 में हम लोग करहल सीट भी जीतेंगे।
संभल में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधित्व मंडल को रोका गया इसके सवाल पर बोले वहां अमन चैन सुख शांति का वातावरण कायम हो रहा है सपा के लोग वहां पहुंचकर अराजकता व माहौल खराब करना चाहते हैं।
इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान,भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव, डॉ धीरज यादव,बबलू जाटव,फूल सिंह कठेरिया,शैलेंद्र यादव किसान,भूपेंद्र यादव,अवनीश जाटव, आदि लोग मौजूद थे