Breaking news
जर्मनी बाजार हादसे में अब तक 5 की मौत, 200 से ज्यादा जख्मी | डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने पर किसानों की सरकार को चेतावनी, कहा- खून खराबा होगा | कुवैत: रामायण-महाभारत को अरबी भाषा में ट्रांसलेट करने वाले शख्स से मिले पीएम मोदी | LG द्वारा ED को केस चलाने की मंजूरी के बाद जांच आगे बढ़ेगी और पर्दाफाश होगा- BJP नेता प्रवेश वर्मा | रूसी शहर में 3 नहीं 8 ड्रोन अटैक हुए, कजान के गवर्नर ने बताया | प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के दौरे पर कुवैत पहुंचे | महाराष्ट्र: डोंबिवली में अवैध रूप से रह रहे 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार | जयपुर: यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, अमित शाह के बयान का कर रहे विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज | दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- छात्रों को दी जाएगी आंबेडकर स्कॉलरशिप | महाकुंभ को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी, यूपी रोडवेज बसों में रामधुन बजाने का आदेश | रूस: कजान में 3 हाई राइज बिल्डिंग पर UAV अटैक, भारी नुकसान | शराब घोटाला: ED को LG से मिली अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी | दिल्ली: AAP नेता और पूर्व विधायक सुखबीर सिंह ने थामा BJP का दामन | पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा चौकी पर बड़ा अटैक, 16 सैनिकों की मौत |
'मिर्ची' लगाने के लिए तेजस्वी ने मुकेश सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में काटा केक..किसी को लगी क्या ?

'मिर्ची' लगाने के लिए तेजस्वी ने मुकेश सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में काटा केक..किसी को लगी क्या ?

18 Sep 2024

चुनावी मौसम में मतदाताओं का ध्यान आकर्षित करने और मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए नेता क्या-क्या नहीं करते...बुधवार को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया में एक वीडियो क्लिप शेयर किया . इसमें तेजस्वी वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में केक काटते हुए दिख रहे हैं. केक काटने से पहले तेजस्वी पूछते हैं कि यह आइडिया आपको कहां से आया, तो मुकेश सहनी ने कहा कि, ' मुझे लगा कि नया करें और कुछ लोगों को मिर्ची लगे'

 

तेजस्वी की केक पार्टी पर एनडीए के नेताओं का तंज

 

हेलीकॉप्टर में तेजस्वी यादव की केक पार्टी पर एनडीए के कई नेताओं ने तंज कसा है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि, "नौकरी के लिए तो ग़रीबों की जमीन लिखवा ली. हेलिकॉप्टर में केक खरीद कर लाया गया था कि वह भी किसी से रिश्वत में ही मंगाया गया था?"


जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि तेजस्वी यादव जनता से काफी दूर जा चुके हैं. जनता जमीन पर रहती है और ये लोग आकाश से नीचे जनता को देखते हैं. जनता इनकी ऐसी हरकतों से खुश नहीं है.


जेडीयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी को पिता लालू यादव की याद दिलाते हुए कहा कि बिहार की जनता ने उन्हे ऐसी मिर्ची लगाई कि वह सजायाफ्ता हो गए. नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी केक खाते रहें लेकिन वह राजनीतिक रूप से शून्य पर ही रहेंगे.


एलजेपी ( रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के हेलीकॉप्टर में केक काटने और 'मिर्ची लगने' वाले बयान को नादान हरकत बताया है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिन ही कितने बचे हैं. 4 जून को ही पता चल जाएगा कि मिर्ची किसको लगी है.


बीजेपी नेता अजय आलोक ने तेजस्वी की कथनी और करनी में फर्क बताते हुए कहा कि वह बात तो समाजवाद की करते हैं और हेलीकॉप्टर में केक काटते हैं. उन्होने कहा कि दोनों आशियाना ढूंढ़ते रह जाएंगे लेकिन जनता कुछ देने वाली नहीं है. बीजेपी के एक अन्य नेता ने कहा कि, " आप लोग हेलीकॉप्टर में मछली खाइए या केक काटिए, वह दिन दूर नहीं जब जनता आपको पैदल चलने के लिए मजबूर कर देगी "

 

200 चुनावी सभा पूरी होने पर तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने काटा केक

 

बुधवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में दोनों नेता हेलीकॉप्टर में नजर आ रहे हैं. मुकेश सहनी कहते हैं हमारी 200वीं सबा होनी है इसलिए आपके लिए सरप्राइज लाया हूं. उन्होने आगे कहा कि, आज मैं केक लेकर आया हूं क्योंकि हमारी 200वीं सभा होनी है, इसके लिए केक काटा जाए. इसपर तेजस्वी पूछते हैं कि ये केक काटने का आइडिया आपको कहां से आया. जवाब में मुकेश सहनी ने कहा कि मुझे लगा कि नया करें और कुछ लोगों को मिर्ची लगे. इसपर तेजस्वी ने पूछा कि आखिर आप सभी को मिर्ची क्यों लगवाते हैं. जवाब में सहनी ने कहा कि हमारा जो भाईचार बना उससे तो मिर्ची लगना तय ही है. ये सिर्फ बिहार में नहीं बल्कि पूरे देश में ऐसा हो रहा है.

आपको बता दें इससे पहले भी 9 अप्रैल को दोनों नेताओं ने हेलिकॉप्टर में मछली खाते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इसको लेकर बीजेपी और सहयोगी दलों ने उनपर नवरात्र में मछली खाने का आरोप लगाया था.

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X