- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
दिल्ली स्थित गृह मंत्रालय की बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल फर्जी निकला. तलाशी के दौरान पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. सुरक्षा एजेंसियां अब ईमेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी हैं.
बुधवार करीब 3 बजे केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को जब बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला तो हड़कंप मच गया. सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग को कब्जे में ले लिया और सर्च अभियान शुरू कर दिया. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीम ने बिल्डिंग के चप्पे-चप्पे को छान मारा लेकिन कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने धमकी वाले ईमेल को फेक करार दिया. हालांकि दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां अब भी अलर्ट हैं.
बताया जा रहा है कि धमकी भरा ईमेल गृह मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी को मिला था. इसकी सूचना उन्होने पुलिस को दी.
स्कूलों और अस्पतालों को भी बम से उड़ाने की मिल चुकी है धमकी
इससे पहले महीने की शुरूआत में ही दिल्ली और नोएडा के सौ से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था. इसके अलावा दिल्ली के आधा दर्जन से ज्यादा सरकारी अस्पतालों और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. स्कूलों को धमकी मिलने की खबर सामने आने के बाद अभिभावक काफी परेशान हो गए थे. कई दिनों तक डर का माहौल बना रहा. पुलिस ने डॉग और बम स्क्वॉड के साथ सभी स्कूलों में जाकर सर्च ऑपरेशन चलाया. बाद में खुलासा हुआ कि धमकी भरा ईमेल फर्जी था. जांच में पता चला कि स्कूलों को जिस ई-मेल से धमकी दी गई थी उसका आईपी एड्रेस हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट का था.