- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
लोकसभा सीटों के लिए मतगणना अभी जारी है. देर शाम तक सभी परिणाम आ जाने की उम्मीद है. परन्तु जैसे-जैसे स्थिति साफ होती जा रही है, राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो रही है. ऐसी खबर आई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू , बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) के नेता चिराग पासवान से बात हुई है. तीनों ही नेता एनडीए का हिस्सा हैं और अगली सरकार में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका तय है.
इसी बीच शरद पवार के भी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से संपर्क करने की खबर सामने आई . बाद में शरद पवार ने खबर को गलत बताया.
दरअसल अबतक मतगणना से मिले रुझानों में एनडीए को तो बहुमत मिलता दिख रहा है परन्तु बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाती नहीं दिख रही है. ऐसे में एनडीए के दो सहयोगियों नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की भूमिका काफी अहम रहने वाली है. अबतक के रुझानों में जेडीयू 14 और टीडीपी 16 सीटों पर बनाए हुए है. यही वजह है कि विपक्षी गठबंध के नेताओं की नजरें भी इनपर टिकी हुई हैं.