- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के 105वें एपिसोड में सिंगर कैसंड्रा के बारे में बताया है. जिसके बाद से ही लोग गूगल के जरिए इन्हें सर्च करने लगे. दरअसल एक बार फिर पीएम मोदी सिंगर कैसंड्रा के गीत से प्रभावित हुऐ हैं. जिसका एक वीडियो भी पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर शेयर किया है.
जैसे ही पीएम मोदी ने कैसंड्रा के इस गीत को शेयर किया तो चारों तरफ इस सिंगर की चर्चाए होने लगी. लोग इनके बारे में गूगल पर सर्च करने लगे. इस गीतकार ने पीएम मोदी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में भगवान श्रीराम पर बने गाने इस गाने को बड़ी ही खूबसूरत अंदाज से गाया है. हालांकि ये गाना आपने जरूर सुना होगा जिसके बोल हैं… राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी… जबसे इस गाने को पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैडल पर पोस्ट किया था तभी से देश के हर नौजवान के जुबान पर ये गाना हमेशा से बना रहता है और अब फिर एक बार इस गाने को कैसंड्रा की जुबानी गाया गया है.
The world is awaiting 22nd January! This rendition by Cassandra Mae Spittmann from Germany, whom I once referred to during #MannKiBaat, will make you very happy. #ShriRamBhajan https://t.co/4DYTmZSrU8
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2024
पीएम मोदी ने पहले भी स्वाति मिश्रा का गीत किया था शेयर
बता दें कि इससे पहले भी ये गीत सिंगर स्वाति मिश्रा की जुबानी गाया गया था. जिसे पीएम मोदी शेयर कर चुके हैं. उन्होंने इस भजन का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा था कि “रामलला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का ये भक्ति गीत मंत्रमुग्ध करने वाला है”
कैसंड्रा कई भारतीय भाषाओं में रखती हैं महारत
दरअसल सिंगर कैसंड्रा जर्मनी की रहने वाली हैं. जिनका पूरा नाम कैसंड्रा मे स्पिटमैन है. वह पेशे से एक सिंगर हैं. इतना ही नहीं कैसंड्रा कई भारतीय भाषाओं का ज्ञान रखती हैं. 21 वर्षीय कैसंड्रा को न केवल हिंदी बल्कि उर्दू, असमिया, मलयालम, तमिल, बंगाली, संस्कृत जैसी भाषाओं पर शानदार पकड रखती हैं. इसको देखते हुए कहा जा सकता है कि इनको भारतीय भाषाओं में महारत हासिल है. वहीं हैरान कर देने वाली बात ये है कि कैसंड्रा कभी ही भारत नहीं आई हैं. लेकिन फिर भी वह अपने गीत भारतीय भाषा के ऊपर ही गाती हैं
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.