- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
देश के कई इलाके इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं. झुलसाती गर्मी ने कई लोगों की जान भी ले ली है. परन्तु लखनऊ में तो गर्मी एक परिवार के लिए बड़ी राहत लेकर आई .
घटना काफी रोचक है. हुआ ऐसा कि लखनऊ के इंदिरानगर इलाके के एक घर में चोर घुसा. जाहिर है नीयत चोरी करने की थी. घर के भीतर पहुंच कर देखा कोई नहीं है. मौका तो अच्छा हाथ लगा था. ऐसे में गर्मी से बेहाल चोर ने सोचा कि थोड़ी देर एसी की हवा खा लेता हूं फिर माल समेट कर निकल लूंगा. फिर उसने एसी ऑन किया और फर्श पर लेटकर सुस्ताने लगा. फिर तो आंख ऐसी लगी कि सुबह पुलिस के जगाने पर ही खुली.
पड़ोसियों ने मकान मालिक को दी सूचना
घटना इंदिरानगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 20 की है. यहां पर डॉक्टर सुनील पांडे का घर है जो खाली रहता है. सुनील पांडे फिलहाल वाराणसी में कार्यरत हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि चोर को शायद यह बात पता थी. लिहाजा घर कामेन गेट खोलकर वह घर में घुसा और सीधे ड्राइंग रुम में जा पहुंचा. घर खाली होने की वजह से उसने आराम से एसी चलाया और लेट गया. लेटते ही ऐसी नींद आई कि कब सुबह हो गई पता ही नहीं चला.
सुबह जब पड़ोसियों ने घर का गेट खुला देखा तो डॉक्टर सुनील पांडे को बताया. इसके बाद उन्होने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस जब घर के भीतर दाखिल हुई तो चोर को गहरी नींद में सोता हुआ पाया. पुलिस ने उसे जगाया और गिरफ्तार कर लिया. बाद में पता चला कि चोर ने नशा भी कर रखा था.