- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
4 जून 2024 की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दिल्ली पुलिस की पीसीआर को जब सूचना दी गई कि दिल्ली से टोरोंटो के लिए उड़ान भरने जा रही है फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली है, तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दिल्ली एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट और इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई. सुरक्षा दस्ते ने विमान को अपने कब्जे में ले लिया और तलाशी शुरू हुई. परन्तु पूरा विमान छान मारने के बाद भी कुछ नहीं मिला.
आरोपी तक पहुंची तो हैरान रह गई पुलिस
पुलिस ने जब मामले की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि जिस ईमेल आईडी से बम की धमकी दी गई थी उसे मेरठ में क्रिएट किया गया था. जांच के दौरान यह भी पता चला कि मेल आईडी एक-दो घंटे ही बनाई गई थी और मेल भेजने के बाद उसे डिलीट कर दिया गया. इनवेस्टीगेशन को आगे बढ़ाते हुए पुलिस जब आरोपी तक पहुंची तो हैरान रह गई. प्लेन में बम की धमकी देने वाला ईमेल भेजने वाला शख्स महज 13 साल का बच्चा निकला.
बच्चे ने बताया, टीवी देखकर सूझी शरारत
पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो और भी हैरान करने वाली बातें सामने आईं. बच्चे ने बताया कि उसने टीवी पर एक खबर देखी थी जिसमें मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बम की झूठी खबर दी गई थी. इसके बाद उसे भी शरारत सूझी और उसने धमकी भरा ईमेल भेज दिया. बच्चे ने बताया कि वह देखना चाहता था कि पुलिस उसे पकड़ पाती है या नहीं.
पूछताछ के बाद पुलिस ने किशोर को हिरासत में लेकर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया. बाद में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के आदेश पर बच्चे को फिलहाल माता-पिता को सौंप दिया गया है.
मामले के खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस ने लोगों से अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है.