- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आ गई है. इसमें कई जगह चोट की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट में मालीवाल के बाएं पैर और दाहिनी ओर आंख और गाल पर चोट की बात सामने आई है. गुरुवार की रात एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उनका मेडिकल चेकअप कराया गया था. सीएम हाउस में अपने साथ बदसलूकी और मारपीट किए जाने की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस मेडिकल चेकअप के लिए उन्हे एम्स लेकर गई थी. अब पुलिस इस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी.
अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक पर आरोप
स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार पर सीएम हाउस में अपने साथ बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया है. एफआईआर रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल ने कहा है कि जब वो मुख्यमंत्री से मिलने उनके सरकारी आवास में पहुंची तो बिभव कुमार ने बिना किसी उकसावे के उनके साथ बदसलूकी शुरू कर दी और उन्हे थप्पड़ मारे और पैरों से पेट, छाती और पेल्विस एरिया में चोट पहुंचाई.
दिल्ली पुलिस ने मामले में गवाहों के बयान दर्ज कर लिए हैं. इनमें वो लोग शामिल हैं जो 13 मई को सीएम आवास में हुई घटना के चश्मदीद थे. पुलिस ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास परिसर में भी पहुंच कर जांच की और क्राइम सीन रिक्रिएट किया.
बिभव कुमार ने भी स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज काराई है जिसमें मुख्यमंत्री आवास में जबरन घुसने और बदसलूकी के आरोप लगाए हैं.
नया वीडियो आया सामने
इस बीच मालीवाल से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है . इसमें सिक्योरिटी गार्ड स्वाति मालीवाल का हाथ पकड़ कर उन्हे सीएम हाउस से बाहर ले जाते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियों घटना वाले दिन यानि 13 मई का ही है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इससे पहले भी शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया था जिसमें स्वाति मालीवाल की कुछ लोगों से बहस होती दिख रही थी.
मामले को लेकर राजनीति तेज
स्वाति मालीवाल मामले के लेकर राजनीति भी खूब हो रही है. चुनावी मौसम में बीजेपी लगातार अरविंद केजरीवाल को घेरने की कोशिश कर रही है. वहीं इंडी एलायंस के ज्यादातर नेताओं ने इसपर चुप्पी साध रखी है. उधर आम आदमी पार्टी में स्वाति मालीवाल बिल्कुल अलग-थलग पड़ गई हैं. पार्टी नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने तो स्वाति पर बीजेपी के साथ मिलकर षडयंत्र रचने का आरोप लगा दिया है.