- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सीएम हाउस में खुद के साथ कथित मारपीट को लेकर नए सिरे से घेराबंदी शुरू कर दी है. स्वाति मालीवाल ने इस मुद्दे पर अपना दर्द बयां करते हुए अब इंडिया ब्लॉक के बड़े नेताओं से मिलने का समय मांगा है.
राहुल, शरद पवार सहित कई नेताओं को लिखा पत्र
स्वाति मालीवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और एनसीपी नेता शरद पवार सहित 'इंडिया' ब्लॉक के कई बड़े नेताओं को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी साझा करते हुए स्वाति मालीवाल ने लिखा कि, ' पिछले 18 सालों से मैंने जमीन पर काम किया है और 9 सालों में महिला आयोग में 1.7 लाख मामलों में सुनवाई की है. बिना किसी से डरे और किसी के आगे झुके महिला आयोग को एक बहुत ऊंचे मकाम पे खड़ा किया गया है. पर बहुत दुख की बात है कि पहले मुझे मुख्यमंत्री के घर पर बुरी तरह पीटा गया, फिर मुझे सोशल मीडिया के जरिये बदनाम करने की कोशिश भी गई है.'
राहुल गांधी और शरद पवार को लिखे पत्र में स्वाति मालीवाल ने कहा है कि, 13 मई को सीएम आवास पर मुख्यमंत्री के पीए ने उन्हे पीटा. लेकिन समर्थन देने की बजाए अपनी ही पार्टी के नेताओं ने उनका चरित्र हनन किया. मालीवाल ने कहा कि , 'मेरे खिलाफ फैलाए गए झूठ के कारण मुझे कई बार रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं..एक महीने से मैनें खुद अनुभव किया है कि न्याय की लड़ाई में पीड़िताओं को दर्द और अकेलेपन का सामना करना पड़ता है.'
राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार इस मुद्दे पर बोलें- बीजेपी
बीजेपी स्वाति मालीवाल मामले में अबतक चुप रहने के लिए इंडिया ब्लॉक के नेताओं पर हमला बोला है. दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि वह चाहते हैं कि इंडिया ब्लॉक के नेता इस मुद्दे पर बोलें. उन्होने कहा कि एक महिला सांसद के साथ सीएम आवास पर दुर्व्यवहार किया गया और जिसने ऐसा किया वह जेल में है. लेकिन इसके बावजूद इंडी गठबंधन के नेताओं में भ्रष्ट सीएम के बारे में एक भी शब्द बोलने की हिम्मत नहीं है.
स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमर पर लगाया है आरोप
स्वाति मालीवाल ने 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में खुद के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होने मारपीट और बदसलूकी का आरोप अरविंद केजरीवाल के सबयोगी बिभव कुमार पर लगाया. स्वाति मालीवाल के एफआईआर दर्ज कराने के बाद बिभव को गिरफ्तार कर लिया गया. तबसे वह जेल में हैं और अदालत में मामले की सुनवाई चल रही है.