Breaking news
जर्मनी बाजार हादसे में अब तक 5 की मौत, 200 से ज्यादा जख्मी | डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने पर किसानों की सरकार को चेतावनी, कहा- खून खराबा होगा | कुवैत: रामायण-महाभारत को अरबी भाषा में ट्रांसलेट करने वाले शख्स से मिले पीएम मोदी | LG द्वारा ED को केस चलाने की मंजूरी के बाद जांच आगे बढ़ेगी और पर्दाफाश होगा- BJP नेता प्रवेश वर्मा | रूसी शहर में 3 नहीं 8 ड्रोन अटैक हुए, कजान के गवर्नर ने बताया | प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के दौरे पर कुवैत पहुंचे | महाराष्ट्र: डोंबिवली में अवैध रूप से रह रहे 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार | जयपुर: यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, अमित शाह के बयान का कर रहे विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज | दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- छात्रों को दी जाएगी आंबेडकर स्कॉलरशिप | महाकुंभ को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी, यूपी रोडवेज बसों में रामधुन बजाने का आदेश | रूस: कजान में 3 हाई राइज बिल्डिंग पर UAV अटैक, भारी नुकसान | शराब घोटाला: ED को LG से मिली अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी | दिल्ली: AAP नेता और पूर्व विधायक सुखबीर सिंह ने थामा BJP का दामन | पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा चौकी पर बड़ा अटैक, 16 सैनिकों की मौत |
कोर्ट में रो पड़ी स्वाति मालीवाल, मारपीट मामले में बिभव की जमानत पर सुनवाई के दौरान द्रौपदी के चीरहरण का भी हुआ जिक्र

कोर्ट में रो पड़ी स्वाति मालीवाल, मारपीट मामले में बिभव की जमानत पर सुनवाई के दौरान द्रौपदी के चीरहरण का भी हुआ जिक्र

18 Sep 2024


दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में बिभव कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान जब उनके वकील अपनी दलील पेश कर रहे थे तो वहां मौजूद स्वाति मालीवाल रो पड़ी. आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम हाउस में मारपीट के आरोप में बिभव फिलहाल जेल में हैं. विभव अरविंद केजरीवाल का पूर्व पीए है.

बिभव के वकील ने दी ये दलीलें

अदालत में बिभव की जमानत पर अपनी दलील पेश करते हुए उनके वकील ने स्वाति मालीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए. विभव कुमार के वकील ने कहा कि स्वाति मालीवाल बिना किसी अपॉइंटमेंट के अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंची थीं. उन्होने जानबूझ कर सीएम हाउस के ड्राइंग रूम को चुना क्योंकि उन्हे पता था कि वहां कोई सीसीटीवी नहीं है. विभव के वकील ने कहा कि स्वाति मालीवाल ने जानबूझकर ऐसा किया ताकि वह बाद में सुविधा के अनुसार आरोप लगा सके.
बिभव कुमार के वकील एन हरिहरन ने कहा कि मेरे मुवक्किल की छवि जानबूझकर खराब की जा रही है क्योंकि स्वाति मालीवाल को लगता है कि केजरीवाल से मिलने नहीं देने के लिए विभव जिम्मेदार हैं.

कोर्ट में कौरव-द्रौपदी का भी हुआ जिक्र

विभव के वकील ने कहा कि मेरे मुवक्किल पर निर्वस्त्र करने के इरादे से हमला करने की धारा लगाई गई है जो सही नहीं है. उन्होने कहा कि प्राचीन समय में ये अपराध कौरवों पर लागू होता था जिन्होंने द्रौपदी का चीरहरण किया था. लेकिन इस मामले में निर्वस्त्र करने का इरादा नहीं है. स्वाति मालीवाल के बयोनों पर गौर करें तो ये आकस्मिक स्थिति है.
विभव के जमानत की मांग करते हुए उनके वकील ने अदालत के सामने कथित घटना के दिन स्वाति मालीवाल का मेडिकल नहीं कराने पर भी सवाल उठाए. उन्होने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे सब कुछ प्लानिंग के तहत किया गया.

दिल्ली पुलिस की ओर क्या कहा गया

तीस हजारी कोर्ट में बिभव के जमानत की मांग का विरोध करते हुए दिल्ली पुलिस के वकील कहा कि, 'आप बिना किसी उकसावे के एक महिला को पीट रहे थे. उसे घसीट रहे थे. क्या इससे मौत नहीं हो सकती थी ? आप इस तरह एक महिला को पीट रहे थे कि उसकी शर्ट के बटन खुल गए थे. यहां मंशा का सवाल नहीं है. आप कह रहे हैं कि स्वाति मालीवाल विभव की छवि खराब करने के इरादे से एक मकसद के तहत वहां पहुंची थीं. वह मौजूदा सांसद है. वह दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं.'

दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा कि पार्टी प्रमुख खुद उन्हें लेडी सिंघम कह चुके हैं. बिभव स्थाई सरकारी कर्मचारी भी नहीं है. उन्हें पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है. इससे पता चलता है कि वह कितने रसूखदार हैं. आपकी खुद की पार्टी की सदस्य केजरीवाल से मिलने जा रही थी, इसके लिए किसकी मंजूरी की जरूरत थी.. विभव का ये कहने का कोई अधिकार नहीं था कि तुमने मालीवाल को आने कैसे दिया?

 

 

 

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X