- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
'अगर किसी की ओर से 0.001% लापरवाही भी हुई है, तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए. बच्चों ने परीक्षा की तैयारी की है, हम उनकी मेहनत भूल नहीं सकते.' NEET UG 2024 परीक्षा परिणाम पर उठ रहे सवालों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को ये बातें कही है.
देश की सर्वोच्च अदालत ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि परीक्षा को आयोजित करने में कोई गलती हुई है, तो उसे स्वीकार करना चाहिए. इस मामले में दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस एसवीएन भट्टी की वकेशन बेंच ने माना कि इसमें कोई कोई गड़बड़ी हुई है.
मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी. सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए से कहा है कि वह अगली सुनवाई पर तैयार होकर आए. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने NEET विवाद को लेक दायर की गई नई याचिकाओं पर भी केंद्र और एनटीए से दो हफ्ते में जवाब मांगा है.
छात्रों की शिकायत पर गौर करे NTA
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर कुछ भी गड़बड़ी हुई तो सोचिए कैसा डॉक्टर समाज में आ सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने NTA से कहा कि वो छात्रों की शिकायत को नज़रअंदाज न करें. अगर परीक्षा में वाकई कोई गलती हुई है तो उसे समय रहते सुधारा जाए.
NEET UG 2024 परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद से ही इसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. छात्र बड़े पैमाने पर धंधली और पेपर लीक के आरोप लगा रहे हैं. अब मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. 67 छात्रों को 720 में पूरे 720 अंक मिलने को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
इसके अलावा एक ही परीक्षा केंद्र से सात टॉपर निकलने की बात भी बहुत से लोगों को हजम नहीं हो पा रही है. पेपर लीक होने का आरोप भी है. हालांकि एनटीए इन आरोपों को खारिज कर चुका है परन्तु छात्र सहमत नहीं हैं.
एक विवाद ग्रेस मार्क्स को लेकर भी था जिसे बाद एनटीए ने वापस लेने की घोषणा कर दी और ग्रेस मार्क्स पाने वाले छात्रों को फिर से परीक्षा देने का ऑप्शन दिया. एनटीए का तर्क था कि लॉस ऑफ टाइम की वजह से छात्रों को घ्रेस मार्क्स दिए गए थे.
बिहार में पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई कर रही पेपर लीक मामले की जांच
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई यानि ईओयू पटना में नीट पेपर लीक की जांच कर रही है. जांच के दौरान अधिकारियों को पटना के 'सेफ हाउस' से कुछ प्रश्नपत्र मिले थे जो आंशिक रुप से जले हुए थे. अब EOU की टीम मूल प्रश्नपत्र से इसका मिलान करेगी. इसके लिए EOU की टीम दिल्ली आकर एनटीए के अधिकारियों से मिलेगी.
जांच टीम ने NTA से मूल प्रश्न पत्र मुहैया कराने को कहा था परन्तु करीब एक महीना गुजर जाने के बाद भी नहीं कराया गया.
दरअसल बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने नीट-यूजी 2024 पेपर लीक मामले में अबतक चार परीक्षार्थियों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Iगिरफ्तार किए गए सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं. इनसे पूछताछ के दौरान पटना के 'सेफ हाउस' में परीक्षा से एक दिन पहले 30 से 35 उम्मीदवारों को नीट का क्वेश्चन पेपर देकर उत्तर रटवाने की बात सामने आई है.