- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
पटना यूनिवर्सिटी के छात्र हर्ष राज की हत्या का मुख्य आरोपी चंदन यादव पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. वारदात को अंजाम देने के बाद चंदन यादव बिहटा में छुपा हुआ था. पुलिस ने उसे वहीं से पकड़ा. इस मामले में दूसरे आरोपियों की तलाश अभी जारी है. चंदन यादव पटना कॉलेज में बीए फाइनल इयर का छात्र है और जैक्सन हॉस्टल में रहता है.
सोमवार को लॉ कॉलेज परिसर में हर्ष राज की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. आठ नाकबपोशों ने कैंपस के भीतर इस वारदात को अंजाम दिया. उस वक्त हर्ष राज परीक्षा देकर बाहर निकल रहा था. पुलिस के मुताबिक सोमवार को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुरी तरह से घायल हर्षराज को लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
इस घटना के बाद छात्र आक्रोशित होकर सड़कों पर उतर आए. मंगलवार को भी गुस्साए छात्रों ने जमकर बवाल काटा और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों ने कारगिल चौक पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. बाद में आक्रोशित छात्रों को वहां से हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.
पुरानी रंजिश की वजह से चंदन यादव ने रची साजिश ?
पटना पुलिस के मुताबिक हर्षराज की हत्या की साजिश चंदन यादव ने रची थी. बताया जाता है कि पिछले साल दशहरे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में दोनों के बीच टकराव हुआ . दशहरा में आयोजित डांडिया नाइट के दौरान किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई थी. यहीं से रंजिश की शुरुआत हुई. इसके अलावा हर्ष राज हत्याकांड के पीछे बड़ी वजह यूनिवर्सिटी की राजनीति को भी माना जा रहा है. हर्षराज पटना विश्वविद्यालय का उभरता हुआ नेता था और आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटा था. मौजूदा लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान वह एनडीए के कई नेताओं के साथ देखा जाता था.