- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
एक्ट्रेस लैला खान और उसके परिवार के 5 अन्य सदस्यों की हत्या के मामले में उसके सौतेले पिता परवेज टाक को मौत की सजा सुनाई गई है. मुबंई की सेशन कोर्ट ने परवेज टाक को हत्या और सबूतों को नष्ट करने का दोषी पाया. परवेज टाक लैला की मां सेलिना का तीसरा पति था. सरकारी वकील ने वारदात को बेहद दुर्लभ मामला बताते हुए अदालत से दोषी को मौत की सजा देने की मांग की थी.
14 साल पुराना है मामला ये सनसनीखेज मामला
एक्ट्रेस लैला खान के साथ-साथ उनकी मां और चार भाई-बहनों की 2011 में हत्या कर दी गई थी. महाराष्ट्र के नासिक जिले के इगतपुरी में एक फार्म हाउस में इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. 2012 में जब इसका खुलासा हुआ तब बॉलीवुड से लेकर देश भर में सनसनी फैल गई.
लैला के पिता नादिर पटेल ने जब मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई तब पुलिस ने तलाश शुरू की. जांच के दौरान परवेज टाक पर शक गहराने लगा. तब पुलिस उसे जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से पकड़ कर महाराष्ट्र ले आई. इसके बाद जो कहानी सामने आई वो सबको हिला गई.
स्विमिंग पुल के गड्ढ़े में शवों को दबा दिया था
क्राइम ब्रांच की टीम ने जब सख्ती से परवेज टाक से पूछताछ शुरू की कहानी की परतें खुलने लगी. पता चला कि परवेज सभी लोगों को इगतपुरी के बंगले में ले गया. यहां संपत्ति को लेकर बहस हुई. इसके बाद पहले सेलिना और फिर लैला और उनके चार भाई-बहनों की हत्या कर दी. इसके बाद शवों को स्विमिंग पुल के गड्ढ़े में डाल कर मिट्टी और गद्दों से दबा दिया.
परवेज से पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच की टीम इगतपुरी में लैला के फार्महाउस पहुंची और परवेज द्वारा बताई गई जगह पर खुदाई कर छह मानव कंकाल निकाले. मुकदमे के दौरान शेलीना के दो पूर्व पतियों सहित 40 गवाहों से पूछताछ की गई.कुल मिलाकर इस जघन्य हत्याकांड के पीछे ईर्ष्या, धोखा और लालच की कहानी सामने आई .
मामले की छानबीन के दौरान यह भी पता चला कि सौतेला पिता परवेज लैला की मां की पहले पति शेख से नजदीकी के बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था. वह शेख को नापसंद करता था. परिवार के दुबई चले जाने से वो खुद को अकेला महसूस कर रहा था.