- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की एक और जनसभा में भगदड़ के हालात पैदा हो गए. बेकाबू कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव के साथ आजमगढ़ के सरायमीर में जनसभा करने पहुंचे थे. हालात तब बिगड़ने शुरू हुए जब कार्यकर्ताओं में मंच के सामने पहुंचने की होड़ मच गई. इस चक्कर में कार्यकर्ता आपस में ही गुत्थमगुत्था होने लगे. इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. इस दौरान आपस में जमकर कुर्सियां तोड़ी गई. एक-दूसरे पर कुर्सियों से हमला भी किया गया.
संचालक बार-बार अनुरोध करते रहे परन्तु इसका कोई असर नहीं पड़ा. इसके बाद हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला और लाठीचार्ज भी किया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद सभा शुरू हुई और अखिलेश यादव ने मंच से अपनी बात रखी.आजमगढ़ में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है.
पहले भी अखिलेश की सभा में हो चुका है हंगामा
इससे पहले फूलपुर और संत कबीर नगर में भी अखिलेश यादव की रैली में लोगों की भीड़ बेकबू हो गई थी. प्रयागराज के फूलपुर में अखिलेश यादव और राहुल गांधी की संयुक्त चुनावी सभा थी लेकिन भगदड़ के कारण वो सभा को संबोधित नहीं कर पाए. वहीं संत कबीर नगर की रैली में बेकाबू भीड़ अखिलेश यादव की गाड़ी तक पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा घेरे में लेकर उनको मंच तक पहुंचाया.