- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
केंद्र में नई सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. इस सिलसिले में आज एनडीए के घटक दलों के नेताओं की दिल्ली में अहम बैठक होने वाली है. परन्तु बैठक से पहले ही प्रेशर पॉलिटिक्स की आहटें सुनाई पड़ने लगी है.
ऐसी खबर आ रही है कि टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी से लोकसभा अध्यक्ष के साथ पांच मंत्री पद की मांग की है. हालांकि इस खबर की अबतक पुष्टि नहीं हुई है. न तो टीडीपी और न ही बीजेपी की ओर से इस बारे में कुछ कहा गया है. माना जा रहा है कि नायडू जल शक्ति, शिक्षा और सड़क परिवहन जैसे मंत्रालय दिये जाने की शर्त रख सकते हैं. चंद्रबाबू नायडू भी एनडीए की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे.
अहम पदों पर जेडीयू की भी नजर
वैसे तो जेडीयू की ओर से अबतक किसी तरह के डिमांड की बात सामने नहीं आई है परन्तु इसकी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. टीडीपी की तरह ही जेडीयू की भी नई सरकार में काफी अहम भूमिका रहने वाली है. बीजेपी के बाद इन दोनों पार्टियों के पास सबसे ज्यादा सांसद हैं जिसका वो फायदा उठाना चाहेंगे.
नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू सौंपेंगे समर्थन पत्र
दिल्ली पहुंच कर जेडीयू नेता नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू अपना समर्थन पत्र सौंपेंगे उसके बाद एनडीए सरकार बनाने का दावा पेश करेगा. घटक दलों की बैठक में घटक दलों की बैठक में सरकार के गठन से लेकर आगे के रोडमैप पर चर्चा होगी. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं वहीं जेडीयू के पास 12 और टीडीपी के पास लोकसभा की 16 सीटें हैं, ऐसे में नई सरकार में जेडीयू और टीडीपी की भूमिका काफी अहम रहने वाली है.
मंगलवार को चुनाव परिणाम सामने आने के बाद प्रधानमंत्री ने दोनों नेताओं की जम कर तारीफ की थी. उन्होने कहा कि एनडीए ने आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू बिहार में नीतीश बाबू के नेतृत्व में शानदार सफलता हासिल की है.