- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता आखिलेश यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ लखनऊ में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की . दोनों नेताओं ने एक मत से कहा कि 4 जून को केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी. परन्तु जब बात बीजेपी को मिलने वाली सीटों पर आई तो दोनों नेताओं की भविष्यवाणी में बड़ा अंतर दिखा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी 220 सीटों तक सिमट कर रह जाएगी वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार देश की 140 करोड़ जनता बीजेपी को 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी.
दोनों नेताओं ने समझाया अपना-अपना गणित
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब तक हुए चुनाव के जो आंकड़े आ रहे हैं उससे पता चलता है कि अगली सरकार इंडी गठबंधन की बनेगी. उन्होने कहा कि बीजेपी 400 पार का शोर मचा रही है लेकिन हकीकत यह है कि 250 के नीचे सिमट जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि देश भर से जो ट्रेंड आ रहे हैं उसके मुताबिक बीजेपी को 220 के आसपास सीटें मिलेंगी. केजरीवाल ने कहा, "आप हिसाब लगा लीजिए. हरियाणा, दिल्ली में बीजेपी की सीटें घट रही हैं. पंजाब में मुझे नहीं लगता कि उनको कोई सीट मिल रही है. कर्नाटक में उनकी कम हो रही हैं. महाराष्ट्र में कम हो रही हैं और बंगाल में कम हो रही हैं. यूपी में कम हो रही हैं. बिहार, झारखंड और राजस्थान में भी कम हो रही हैं तो इनकी सीटें आ कहां रही हैं.''
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में 99 के फेर में फंस जाएगी.यहां उन्हे कुछ नहीं मिलेगा. अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार देश की 140 करोड़ जनता बीजेपी को 140 सीटों के लिए तरसा देगी.
इससे पहले बुधवार को अखिलेश यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ लखनऊ में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडी गठबंधन की जीत का दावा किया था.