- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
NEW DELHI: SIYA RAM: सीमा हैदर जब से पाकिस्तान छोड़कर भारत आयी हैं.तब से वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. सीमा आए दिन हिंदू त्योहारो को मनाती रहती हैं. अब सीमा ने सचिन की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा हैं. करवा चौथ की पूजा का समान सीमा के मुंह बोले भाई एपी सिंह की मां की ओर से भिजवाया गया हैं. सीमा ने वीडियो जारी करते हुए इसकी जानकारी दी हैं.
सीमा ने कहा कि वह सनातन धर्म की रीति रिवाज के साथ व्रत रखेंगी.
सीमा हैदर ने वीडियो में कहा कि पहले करवा चौथ को लेकर उनके वकील और मुंह बोले भाई एपी सिंह की मां ने लहंगा, पूजन सामग्री सीमा को भेट की हैं. सीमा ने कहा कि वह सनातन धर्म की रीति रिवाज के आधार पर करवा चौथ का व्रत रखते हुए अपने पति सचिन की लंबी आयु की कामना करेगी. वह अपने परिवार की सुख शांति के लिए भी कामना करेगी.
सीमा ने आगे कहा कि भारत इतना अच्छा देश है कि यहां का हर त्यौहार एक नई सोच देता हैं. भारत जितना सुंदर देश कोई और नहीं हो सकता. सीमा ने साथ ही अपने मुंह बोले भाई एपी सिंह और उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की हैं. जय श्री राम और राधे-राधे बोलकर सीमा ने अपनी बात को खत्म किया हैं. इससे पहले भी सीमा हैदर ने कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाया था. इस त्यौहार पर सिर पर माता की चुनरी और हरी साड़ी पहनकर सीमा हैदर राधा बनी थी.