- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
महत्वपूर्ण जगहों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. अब पटना और जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद दोनों जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मंगलवार दोपहर करीब एक बजे के आसपास धमकी भरा ई-मेल मिला जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. तलाशी के दौरान अबतक कोई भी संदिग्ध चीज मिलने की सूचना नहीं है.
104 कॉलेजों को भी मिली है धमकी
राजस्थान के कुल 104 कॉलेजों को भी धमकी भरे ईमेल मिले हैं. इन सभी जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है . धमकी की सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. कहीं से भी अबतक कोई संदेहास्पद चीज नहीं मिली है. मेल भेजने वाले ने KNR ग्रुप का जिक्र किया है.
मामला सामने आने के बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई है. साइबर सेल और आईटी टीम भी आईपी एड्रेस को ट्रैक करने में जुटी हैं.
पहले भी मिली थी कई जगहों को बम से उड़ाने की धमकी
हाल के दिनों में एक के बाद एक कई महत्वपूर्ण जगहों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पिछले कुछ समय में ई-मेल के जरिए देश भर में एयरपोर्ट, अस्पताल और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलती रही है.
सोमवार को पंजाब के कई रेलवे स्टेशनों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से चिट्ठी भेजी गई थी जिसमें जम्मू-कश्मीर में मारे गए आतंकियों की मौत का बदला लेने की बात कही गई थी. धमकी मिलने के बाद पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं.
इससे पहले 12 जून को दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित रेल संग्रहालय को बम की धमकी वाला एक ई-मेल मिला था. लेकिन गहन तलाशी के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. जांच के बाद पुलिस ने धमकी को अफवाह बताया था. मई के महीने में दिल्ली के 150 स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी जो अफवाह साबित हुई थी.