- 34ºc, Sunny
- Mon, 30th Dec, 2024
कई राज्य इन दिनों प्रचंड गर्मी की चपेट में हैं. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली सहित तीस से ज्यादा शहरों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है और ये किसी भट्ठी की तरह तप रहे हैं. राजस्थान के फलोदी में तो पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. राजस्थान के दूसरे इलाकों का भी करीब-करीब यही हाल है. राज्य में गर्मी से अबतक कई लोगों के मौत की खबर है. राजस्थान के बाड़मेर में तापमन 49 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 48.6 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 48.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हालात को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से बिजली और पानी की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है. बिजली, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं.
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट !
मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और गुजरात में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है.
आलम यह है कि हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भी लोग गर्मी से हलकान हो रहे हैं.महाराष्ट्र के अकोला में तो पशासन ने भीषण गर्मी की वजह से सार्वजनिक समारोहों पर रोक लगा दिया है और 31 मई तक धारा 144 लागू कर दी है. महाराष्ट्र में प्रशासन ने श्रमिकों के लिए पीने के पानी और पंखों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है.
हीट वेव की चपेट में दिल्ली और आसपास के इलाके
दिल्ली-एनसीआर का इलाका गंभीर रुप से हीट वेव की चपेट में है. रविवार को दिल्ली में आठ स्थानों पर अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान मुंगेशपुर में 48.3 डिग्री सेल्सियस और नजफगढ़ में 48.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली से सटे हरियाणा के नारनौल में 47 डिग्री सेल्सियस और पंजाब के फरीदकोट में 47.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
अगले 4 दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं
दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और महाराष्ट्र में भी अगले चार दिनों तक लू के थपेड़ों से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक राजधानी में 29 मई तक तापमान और बढ़ेगा.इस दौरान रात में भी राहत नहीं मिलेगी. हालात को देखते हुए लोगों से सतर्कता बरतने और बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने क सलाह दी गई है.