- 34ºc, Sunny
- Wed, 09th Oct, 2024
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान की सरजमीं पर चुनाव के बादल इस कदर छा चुके हैं की तमाम पार्टियां एक दूसरे पर शिकंजा कसती नजर आ रही है. वही राजस्थान से एक और मामला सामने आ रहा है जिसमें पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट ने अपने पिता के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी को गलत बताया है. दरअसल पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुऐ राजेश पायलट का जिक्र किया उन्होंने कहा कि एक कांग्रेस पार्टी कि भलाई के लिए राजेश पायलट ने चुनौती दी थी. और अब कांग्रेस राजेश पायलट के बेटे को उनके किये की सजा दे रही है.
मेरी चिंता पार्टी खुद करेगी
पीएम मोदी का इतन कहना था के दोनों तरफ से बयान बाजी की बरसा सी होने लगी, सचिन पायलट को सजा देने वाले बयान पर कांगेस नेता पायलट ने पलटवार करते हुऐ कहा, जहां तक मेरी बात है, तो मुझे ऐसा लगता है कि पीएम मोदी को मेरे भविष्य की चिंता करने की कोई जरूरत नही है. मेरी चिंता मेरी पार्टी और जनता खुद कर लेगी.
ये भी पढ़ें- CM YOGI : फर्जी कोचिंग संस्थानों पर शिकंजा कसने की तैयारी, डीआईओएस से मांगी रिपोर्ट
सोनिया गांधी परिवार से दिल का रिश्ता है
कांगेस नेता पायलट ने कहा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, और प्रियंका जी के साथ हमारा बहुत पुराना रिश्ता है. और यह रिश्ता दिल का है. इसमें किसी और को दखल देने की जरूरत नहीं हैं. हम पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. हालांकि सच्चाई कुछ और ही है जिससे आप सभी लोग अंजान है. दरअसल बात यह है कि बीजेपी के पास देश के लिए कोई रोडमैप नहीं है, कोई योजनाएं नहीं हैं. इसलिए पीएम मोदी अहम मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने की कोशिश करते है.
राजेश पायलट का पुराना जिक्र
दरअसल पीएम मोदी राजेश पायलट के पूराने वक्त का जिक्र कर रहे थे जिसमें उन्होंने 1997 वें वक्य कि बात करते हुऐ कहा उस समय कांग्रेस में अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा था. चुनाव में सीताराम केशरी ने हिस्सा लिया था. सब जानते थे चुनाव वही जीतेंगे क्योंकि उस वक्त सीताराम का दबदबा हुआ करता था. लेकिन उसके बाद भी राजेश पायलट ने चुनाव लड़ें थे.