- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासत शुरु हो चुकी है. बीजेपी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता, कांग्रेस जैसी पार्टीयां चुनाव के प्रचार में पूरी ताकत लगा रही है. वही राजनीतिक दल कांग्रेस और बीजेपी को अपन निशाना बना रहे है. दूसरी ओर आरएलपी भी इस चुनाव में जमकर चरम सिमा पर है. इस चलते आरएलपी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस किसी के पास मुख्यमंत्री का एक चेहरा नहीं है.
यह भी पढ़ें- Aditya Thackeray FIR: उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे समेत तीन नेताओं पर FIR दर्ज
बीजेपी और कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं
हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि जब आप वोट देने के लिए जाएंगे तो आपको मेरी मेहनत दिखाई देगी. साथ ही फूल पर आपको 12 दूल्हे और एक लुटेरी दुल्हन दिखाई देगी. दूसरी तरफ आपको कांग्रेस का खूनी पंजा दिखाई देगा जिसमें गहलोत और 15 लोग हैं. लेकिन दूल्हा कौन है यह पता नहीं.
देवी-देवताओं का हो रहा है अपमान
इस दौरान बेनीवाल भी चुप नही रह पायें. उन्होंने भी अपनी बात को रखते हुऐ कहा कि मोदी जब भीलवाड़ा में भगवान देवनारायण के पास गए तो वहां केवल 21 रुपए का लिफाफा डाला था. यह देश के गुर्जर समाज का अपमान नहीं तो क्या है. बेनीवाल ने कहा कि मैं उन्हीं के बीच से निकाला हूं, वह किसी के साथ नही हो पांयेगें
भाजपा बिगाड़ रही है माहौल
हांलाकी चंद्रशेखर रावण आजाद ने कहा लोकतंत्र इसलिए नहीं आया कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा. मेरा जनता से गुजारिश है. कि वह राजस्थान में एकता को हमेशा बनाकर रखें. और विक्रम सिंह गुर्जर को जिताने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा के लोग अमन चैन बिगाड़ने का काम कर रहे हैं.