Breaking news
जर्मनी बाजार हादसे में अब तक 5 की मौत, 200 से ज्यादा जख्मी | डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने पर किसानों की सरकार को चेतावनी, कहा- खून खराबा होगा | कुवैत: रामायण-महाभारत को अरबी भाषा में ट्रांसलेट करने वाले शख्स से मिले पीएम मोदी | LG द्वारा ED को केस चलाने की मंजूरी के बाद जांच आगे बढ़ेगी और पर्दाफाश होगा- BJP नेता प्रवेश वर्मा | रूसी शहर में 3 नहीं 8 ड्रोन अटैक हुए, कजान के गवर्नर ने बताया | प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के दौरे पर कुवैत पहुंचे | महाराष्ट्र: डोंबिवली में अवैध रूप से रह रहे 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार | जयपुर: यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, अमित शाह के बयान का कर रहे विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज | दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- छात्रों को दी जाएगी आंबेडकर स्कॉलरशिप | महाकुंभ को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी, यूपी रोडवेज बसों में रामधुन बजाने का आदेश | रूस: कजान में 3 हाई राइज बिल्डिंग पर UAV अटैक, भारी नुकसान | शराब घोटाला: ED को LG से मिली अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी | दिल्ली: AAP नेता और पूर्व विधायक सुखबीर सिंह ने थामा BJP का दामन | पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा चौकी पर बड़ा अटैक, 16 सैनिकों की मौत |
राहुल बोले - 22 जनवरी को होने वाला कार्यक्रम है राजनीति इवेंट... कहा.... मैं धार्मिक व्यक्ति हूं, लेकिन राजनीतिक इवेंट में नहीं जाता

राहुल बोले - 22 जनवरी को होने वाला कार्यक्रम है राजनीति इवेंट... कहा.... मैं धार्मिक व्यक्ति हूं, लेकिन राजनीतिक इवेंट में नहीं जाता

18 Sep 2024

कोहिमा: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाते हुए कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी के 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम को ''राजनीतिक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं आरएसएस (RSS) का कार्यक्रम'' करार दिया है. जिसकी वजह से पार्टी के प्रमुख नेताओं ने इसमें शामिल नहीं होने से साफ इंकार कर दिया. हालांकि इस बीच राहुल ने एक और दावा किया है जिसमें उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की स्थिति बहुत अच्छी है. जिसके चलते लोकसभा चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना कराना पडेगा.

बीजेपी और आरएसएस का निजी कार्यक्रम राहुल गांधी

जिसके बार एक के बाद एक तीखी टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ''हम सभी धर्मों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म से जुड़े प्रमुख लोग जैसे शांकराचार्य ने भी इस आयोजन पर अपने विचार प्रकट करते हुए इसको राजनीतीक कार्यक्रम बताया है.  यह एक राजनीति कार्यक्रम है. जिसकी वजह से हमारा इस कार्यक्रम में शामिल होना बहुत मुश्किल है. इस कार्यक्रम की तैयारियां पीएम मोदी और आरएसएस के इर्द-गिर्द की जा रही हैं.  

राहुल गांधी ने कहीं ये खास बातें

वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी का ये भी कहना है कि अगर कांग्रेस पार्टी का कोई भी व्यक्ति अयोध्या मंदिर का दर्शन करना चाहता है तो वो जा सकता है, हमने अपनी पार्टी के किसी भी नेता को वहां जाने से नहीं रोका है. मीडिया के पूछे जानें वाले सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि 'इंडिया गठबंधन की स्थिति अच्छी है. हमारी बातचीत भी अच्छी तरह हो रही है मुझे लगता है कि हम सीट बंटवारे और दूसरी चीजों को जल्द पूरा करेंगे. इस बीच राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'  को लेकर कहा कि सामजिक न्याय, राजनीतिक न्याय, आर्थिक न्याय की खातिर उनसे जुड़े मुद्दे उठाने के लिए हम ये यात्रा निकाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Punjab: खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी CM भगवंत मान को जान से मारने की धमकी, वीडियो जारी कर कहीं ये बातें

पीएम मोदी आखिर क्यों मणिपुर आना उचित नहीं समझते: राहुल गांधी

पूछे गए एक सवाल के दौरान उन्होंने कहा कि, 'हमने ये यात्रा मणिपुर से शुरू थी क्योंकि यहां त्रासदी हुई है. प्रधानमंत्री मोदी आखिर क्यों मणिपुर आना उचित नहीं समझते, यह बेहद शर्मनाक है. पीएम मोदी ने नगालैंड से दावा किया था उसे पूरा नहीं किया.  उन्होंने दावा किया था कि नगा समस्या के समाधान के लिए बात सुनना और लोगों का संवाद जरूरी है, लेकिन अब पीएम ऐसा नहीं कर रहे. इसलिए हमारी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' लोकसभा चुनाव होने से पहले ही निकाली जा रही है. यह यात्रा 67 दिन की है जो 15 राज्यों से लेकर 110 जिलों से होकर गुजरेगी.

TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X