- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
Rahul Gandhi New Case: देश में चुनाव का माहौल है इस बीच हर पार्टी एक दुसरे पर टिप्णी करती नजर आती है. सभी पार्टीयां लोगों के बीच अपनी जगह बनाने के लिए एक दुसरे को बदनाम करती है. जिसके चलते कई नेताओ पर केस दर्ज हो जाता है. हालांकि नेता और मंत्रीयों के लिए ये आम बात है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि जब अदालत अपना फैसला सुनाती है तो नेताओ कि अटकले बढ़ जाती है. ताजा मामला राहुल गांधी का है. देश की कई कोर्ट में राहुल गांधी के ऊपर केस दर्ज है. और अब एक मामले में उन्हें कोर्ट ने समन भेजा है. जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अमित शाह के लिए हत्यारा शब्द का इस्तेमाल किया है.
2018 के बयान पर कोर्ट ने भेजा समन
दरअसल यह मामला 2018 का है जिसमें विजय मिश्रा नाम के एक शख्स शिकायत दर्ज कराई है. इसमें उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर आरोप लगाया है . कि बैंगलुरु में उन्होंने मौजूदा गृहमंत्री और उस वक्त पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के लिए हत्यारा शब्द का इस्तेमाल किया था. इस मामले में शिकायतकर्ता ने कड़ी कार्रवाई करने और दो साल की सजा दी जाने की मांग की है दूसरी ओर कांग्रेस ने इस समन को परेशान करने का तरीका बताया है.
कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार
जिसके बाद राहुल गांधी के इस नए मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया. कांग्रेस ने इसे अपने नेता के खिलाफ साजिश बताया हुऐ कहा है कि बीजेपी अपने इस षड़यंत्री में कभी भी कामयाब नहीं हो पाएगी. राहुल गांधी को समन भेजने के मामले में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी के लोग लगातार षड्यंत्र रचते रहते हैं.
राहुल गांधी के ऊपर पहले से 24 केस
तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी कहना था कि उनके ऊपर लगाए केसों में बीजेपी की बहुत बडी साजिस है. एक चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि मुझे परेशान करने के BJP ने उनके ऊपर 24 केस दर्ज कराये हुऐ है. उन्होंने कहा, मैं इन्हें अपने लिए सम्मान का तमगा समझता हूं. इस तरह के झूठे केस दायर कर बीजेपी मेरी आवाज नहीं दबा सकती है.