- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
Rahul Gandhi Foreign Visits: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी फिर विदेश यात्रा पर जाने कि तैयारी में है. विधानसभा का रिजल्ट आने के बाद उनका दक्षिण एशियाई देशों का दौरा शुरू होगा. दरअसल यहा जानकारी कांग्रेस पार्टी की ओर से दी गई है. जानकारी के मुताबिक वे 8 से 14 दिसंबर के बीच विदेश यात्रा पर रहेंगे. यहां राहुल गांधी दक्षिण पूर्व एशिया देशों के तीन देशों का दौरा करेंगे. इस दौरे के दौरान वह मलेशिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया जाएंगे, जहां वह कुछ भारतीय प्रवासियों और छात्रों के साथ बातचीत करेंगे
चुनाव के नतिजों के बाद होगें रवाना
दरअसल, राहुल विधानसभा के नतिजे आने का इंतजार कर रहे है. जिसके बाद वह अपना विदेशी दौरा शुरू करेंगे. ऐसे वक्त में जब राहुल ने चुनाव के चलते पूरी जान झौंक रखी है, तो राहुल गांधी का ये विदेश दौरे, पांच राज्यों में चुनाव पूरा होने के बाद ही किया जाएगा. बता दे कि विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आने वाला है. जिसके बाद 9 दिसंबर को राहुल गांधी तीन देशों के दौरे के रवाना हो जाएगें.
यह भी पढ़ें- Alia Bhatt Deepfake Video: आलिया भट्ट कि बढी चिंता, AI तकनीक के गलत इस्तेमाल की शिकार
मई में किया था अमेरिका का दौरा
आपको बता दें इस साल के राहुल गांधी ने नॉर्वे, नीदरलैंड, फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, बेल्जियम जैसे देशों का का दौरा किया था. वहां उन्होंने कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत की. साथा उन्होंने कई विश्वविद्यालयों में छात्रों के साथ कई विषयों पर अपने विचार साझा किए. इससे पहले मई के आखिरी सप्ताह में अमेरिका का दौरा भी किया था. इसके बाद राहुल लंदन गए. दोनों ही जगह उन्होंने मोदी सरकार पर टिप्णी करते हुऐ निशाना साधा था. अब देखना यह है कि कही इस बार भी वह अपने विदेश दौरे में मोदी सरकार पर निशाना तो नहीं साधेंगे?