- 34ºc, Sunny
- Mon, 30th Dec, 2024
G-20 Summit 2023: भारत ने एक बार फिर नई दिल्ली में डिजिटल शिखर सम्मेल का आयोजन किया है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. डिजिटल शिखर सम्बेल में अबकी बार रूस के राष्ट्रपति पुतिन भी शामिल हुए है. इजराइल और हमास की लड़ाई के बीच इस वर्चुव मिटिग का आगाज किया गया है. हांलाकि यह वर्चुअल जी 20 शिखर सम्मेलन पूरा हो चुका है. इस बैठक में 21 देशों ने भाग लिया.
पीएम मोदी ने क्या कहा
इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी आतंकवाद को अस्वीकार्य करते है. हम उम्मीद करते हैं कि सभी बंधक रिहा हो जाएंगे. इजराइल-हमास की लड़ाई में यह समझना भी जरूरी है कि कही ये लडाई, किसी तरह का क्षेत्रीय रूप धारण न करे ले. वहीं पीएम ने बताया कि हमनें महिला सशक्तिकरण वर्किंग ग्रुप बनाया गया है. मुझे ये बताते हुऐ खुशी है कि भारत के नए संसद मे महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का फैसला लिया गया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार पर सुप्रीम की फटकार, RRTS प्रोजेक्ट के लिए फंड जारी करें
प्रधानमंत्री को दी गई बधाई
G-20 सम्मेलन बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल रहे. उन्होंने बताया डिजिटल G-20 पर सभी देशों के नेताओं ने भारत की जी-20 की अध्यक्षता के सफल संचालन के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी. इजरायल और गाजा की जंग के साथ यूक्रेन मसले चर्चा की गई.
वीजा सेवाएं होंगी फिर से शुरू
जयशंकर ने बताया, “नई दिल्ली के शिखर सम्मेलन पूरा होने के बाद से भू-राजनीतिक विकास बहाल हो गया है. जिसका दुनिया पर गंभीर असर पड़ रहा है. कुछ समय पहले हमने वीज़ा जारी करना बंद कर दिया था. क्योंकि कनाडा ने हमारे राजनयिकों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी थी. अभी स्थिति पहले से बेहतर हो गई है, इसलिए मुझे लगता है कि वीज़ा सेवाओं को फिर से शुरू किया जाना चाहिए.